शहर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी, 26 लोगों की रिपोर्ट पॉज़ीटिव

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार गुरूवार को कुछ थमी हुई नजर आई। पिछले एक माह में बड़ी संख्या में मिल रहे संक्रमितों पर गुरूवार को कुछ ब्रेक लगा है।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार गुरूवार को कुछ थमी हुई नजर आई। पिछले एक माह में बड़ी संख्या में मिल रहे संक्रमितों पर गुरूवार को कुछ ब्रेक लगा है। जिले में 26 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़ीटिव आई है। पॉज़ीटिव आए मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं जिले वासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीाजों की संख्या बढ़ रही है। ठीक उसी प्रकार कोरोना मरीज कोरोना को हराकर घर को वापसी कर रहे हैं। गुरूवार को 66 लोगों स्वस्थ होकर घर को रवाना हुए हैं।

कोरोना संक्रमण की गति प्रदेश के साथ जिले में भी लगातार बड़ रही है। सरकार एवं प्रशासन द्वारा इस महामारी के प्रसार पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहें है। इसके बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार का मुख्य कारण है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का सही से पालन नहीं करना। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने ले साथ ही लोगों में इसके प्रति लापरवाही भी बड़ती जा रही है। बाजारों में निकलने वाले लोग अक्सर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। वहीं कई लोग पुलिस को देखकर मास्क पहन लेते है। पुलिस की नजर से दूर जाते ही मास्क को हटा लेते है। सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को सेनिटाइज, मास्क आदि नियमों के प्रति लोगों की इस लापरवाही संक्रमण के प्रसार का एक मुख्य कारण है।

यहां मिले संक्रमित :

कुन्दन नगर सिटी सेंंटर, रामाजी का पुरा, लोहिया बाजार, जीवाजीगंज, सीआरपीएफ कैम्प, ग्राम कछऊआ, थाटीपुर थाना, महिलगांव, पिंटो पार्क, दीनदयाल नगर, जनकगंज, अल्कापुरी, सिकंदर कम्पू, निम्बालकर की गोठ, दानाओली, विनय नगर, आर्य नगर सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • बुधवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 535

  • आज भेजे गए पूल सेम्पल 691

  • आज भेजे गए सैंपल संख्या 1226

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 16358

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 65300

  • आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 66

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 2080

  • आज आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 933

  • आज मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 26

  • एक्टिव केस 678

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 2774

  • आज कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 1

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 16

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 1203

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 378

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7437

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 66279

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com