छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ी रफ्तार- एक साथ इतने नए पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप
Chhattisgarh Corona Update : एक बार फिर देश में खतरनाक वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है, वही कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े डरावने आ रहे हैं। यहां इस बार बच्चों की संक्रमण दर बढ़ी है। एक साथ कई नए पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
एक साथ मिले इतने नए पॉजिटिव
मिली जानकारी के मुताबिक में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो बालक आश्रमों में 18 बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गये। भैरमगढ़ ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 18 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं सूरजपुर में 17 छात्राएं पॉजिटिव मिली हैं।
भारी मात्रा में मरीजों के मिलने से हड़कंप
छत्तीसगढ़ में भारी मात्रा में मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद सभी स्कूलों में जांच के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए हैं। कलेक्टर ने सभी आश्रम, छात्रावासों में कैंप लगाकर बच्चों का कोविड टेस्ट कराने का निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही कलेक्टर ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में तेजी से बढ़ी :
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 264 नए केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 54 संक्रमित रायपुर में हैं। वहीं 48 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। मरीजों के मिलने से प्रदेश में पॉजेटिविटी रेट अब बढ़कर 6.35 हो गयी है।
CM बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिए ये निर्देश:
इधर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बरतने तथा आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिलों को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्यतः पालन करने को कहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।