मप्र में मिले कोरोना संक्रमण के इतने नए केस, 24 घंटे में 9 संक्रमितों ने तोड़ा दम

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : एमपी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में 9305 मरीज मिले हैं वहीं एक दिन में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
Madhya Pradesh Corona Update
Madhya Pradesh Corona UpdateSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। मध्यप्रदेश में फिर बढ़ा घातक संक्रमण का आंकड़ा, बता दें कि, खतरनाक वायरस के कारण मध्यप्रदेश में हालात सुधर नहीं पा रहे हैं, तेजी से बढ़ते घातक संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश की हालात चिंताजनक है। इस बीच ही प्रदेश में आज संक्रमण के 9305 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

MP में 9305 नए केस, एक दिन में 9 मौत ने डराया :

प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है, मध्य प्रदेश में कोरोना की सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है, 24 घंटों में 9305 मरीज मिले हैं वहीं एक दिन में 9 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। तीसरी लहर में यह मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

भोपाल-इंदौर में सबसे अधिक केस

मध्यप्रदेश में यूं तो कोरोना के केस सभी जिले में आ रहे हैं, लेकिन भोपाल-इंदौर में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में इंदौर में 1784 नए केस सामने आए, वहीं भोपाल में 1936 केस सामने आए हैं।

भोपाल में सबसे ज्यादा केस आए :- प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल में 1936 संक्रमित मिले हैं। बता दें, भोपाल में दो दिन से घट रहे कोरोना मरीज एक बार फिर बढ़ गए, शुक्रवार को जहां 4298 सैंपल लेने के बाद 1508 केस पॉजिटिव आए थे, वहीं शनिवार को 7449 लोगों के टेस्ट करने के बाद 1936 लोग संक्रमित पाए गए।

इंदौर में मिले 1784 संक्रमित

इंदौर में 10 हजार 432 टेस्ट में 1 हजार 784 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 145 लोगों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव निकली है। तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 6 मौतों की पुष्टि हुई है, शनिवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कोरना से 6 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1 हजार 426 हो गई है।

Madhya Pradesh Corona Update
Indore Corona Bulletin : कोरोना से एक ही दिन में आधा दर्जन मौतें

इन जिलों से मिले 100 से ज्यादा नए केस

मध्यप्रदेश के बालाघाट में 178, बैतूल में 181, छतरपुर में 110, दतिया में 115, धार में 173, ग्वालियर में 228, होशंगाबाद में 199, जबलपुर में 662, कटनी में 159, खंडवा में 109, खरगौन में 154, रायसेन में 160, रतलाम में 120, रीवा में 151, सागर में 115, सीहोर में 300, सिवनी में 131, सीधी में 102, उज्जैन में 164, विदिशा में 253 समेत अन्य जिलों में भी मरीज मिले हैं।

मप्र में कोरोना का कहर जारी :

बता दें कि, प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तीव्र होती जा रही है। इसके साथ ही रोज मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा भी सतत रूप से बढ़ रहा है। वही इस बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि, वे कोरोना संक्रमण को लेकर निश्चिंत नहीं रहें, मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इससे जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com