कोरोना मरीजों की संख्या ने बढ़ाई प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : शहर में फरवरी से लेकर मार्च माह के अंतराल में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 26 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या ने बढ़ाई प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता
कोरोना मरीजों की संख्या ने बढ़ाई प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंतासांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भरने लगे बेड

  • पिछले सात दिनों में नहीं मिले 10 से कम संक्रमित

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर में फरवरी से लेकर मार्च माह के अंतराल में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 26 कोरोना संक्रमित मामले सामने आने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग फिर से संकट में आ गया है। जयारोग्य अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या न के बराबर बची थी, लेकिन एक बार फिर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या बडऩे लगी है। वहीं पिछले सात दिनों में दस से कम संक्रमित नहीं मिले हैं।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के आईसीयू में तीन मरीज गंभीर हालत में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं, सामान्य वार्ड में भी मरीजों की संख्या दो दिन पहले जहां पांच थी शुक्रवार को बढ़कर 13 पर जा पहुंची है। समय रहते शहरवासी इस माहामारी को गंभीरता से नहीं लेंगे तो आने वाले दिनों में कोरोना इंदौर व भोपाल की तरह बेकाबू होता दिखेगा। फरवरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या जीरो पहुंचने के बाद से ही शहरवासियों ने यह समझना शुरु कर दिया कि शहर से कोरोना संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो चुका है। लोगों द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करना मार्च महीने में भारी पड़ता दिखने लगा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ ही अब संक्रमण से गंभीर रुप से पीडि़त होकर जेएएच के सुपर स्पेशलिटी के आईसीयू में भर्ती होना शुरु हो चुके हैं। यही नहीं शहर के निजी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमण से पीडि़त मरीज इलाज के लिए रोजाना ही भर्ती हो रहे हैं।

यहां बता दें कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए केवल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। मुरार जिला अस्पताल व अन्य कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया गया है। ऐसे में रोजाना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने बेड से लेकर वेंटीलेटर बढ़ाने की तैयारियां शुरु कर दी है। वर्तमान में इस कोविड वार्ड के आईसीयू में 24 बेड, वेंटीलेटर की संख्या 80 जिसमें बेवपाइप वेंटीलेटर भी शामिल है साथ ही 178 बेड भर्ती करने के लिए उपलब्ध हैं।

किस दिन मिले कितने संक्रमित : मार्च संक्रमित संख्या

6 मार्च - 11

7 मार्च - 15

8 मार्च - 16

9 मार्च - 15

10 मार्च - 15

11 मार्च - 25

12 मार्च - 26

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को माधवगंज, समाधिया कॉलोनी, विजय नगर आमखो, गार्डन होम, सेंट्रल जेल, लाला का बाजार, चीनौर, डबरा, इंद्रमणि नगर, थाटीपुर, मुरार, हस्तिनापुर और मिलिट्री अस्पताल सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com