राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप छाया हुआ है, लेकिन इसी बीच भारत में आंकड़ों में कमी देखी जा रही है। वहीं, देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण भी है। जिससे भारत के लोगों में अब कोरोना को लेकर डर कम नजर आ रहा है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि, लोग सावधानी रखना बंद कर दे। सभी को अभी भी सावधानी रखने की जरूरत है इतना ही नहीं वैक्सीन लगने के बाद भी सावधानी रखने को कहा गया है। क्योंकि, देश में अभी भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ ही रहे हैं। हालांकि, यह मामले पहले की तुलना में काफी कम है। एक नजर डालें, पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर।
भारत में कोरोना का कुल आंकड़ा :
भारत में बढ़ते ममलों के बीच भारतवासियों का कोरोना की वैक्सीन के इंतजार खत्म हो चुका है। हालांकि, भारत में अभी भी हर दिन कोरोना के नए आंकड़े सामने आ ही रहे हैं। वहीं अब 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,08,71,294 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 1,42,562 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 1,05,73,372 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 1,55,360 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों में सामने आए मामले :
भारतवासियों के लिए टीकाकरण भी शुरू होने के अलावा राहत की खबर यह भी है कि, भारत में हर दिन मामलों में हजारों की कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन बीच-बीच में यह आंकड़ा अचानक फिर से बढ़ता हुआ भी नजर आता है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 12 घंटों में कोरोना के 13 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 12,923 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 108 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच भारत में कोरोना की 2 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है और टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। इसी बीच भारत में अब तक कुल 70,17,114 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
सैंपल टेस्ट :
बताते चलें, भारत में अब तक कुल 20,40,23,840 कोरोना के सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। जिनमें से बीते दिन कुल 6,99,185 टेस्ट हुए। जबकि, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,78,55,946 हुई और कुल मृतकों का आंकड़ा 23,64,978 पर पहुंच गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।