Corona Update : देशभर में कोरोना महामारी की रफ्तार कम होने से वायरस का संक्रमण अब काबू में आता जा रहा है, रोजाना सामने आ रहे नए मामलों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन घट रहा है, जिससे पहले के मुकाबले अब कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज हो रही है, जिससे इसका ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है और महामारी से बिगड़ी स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। देश में महामारी कोरोना की ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देख राहत नजर आ रही है।
पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में नए मामलों का आंकड़ा 8 सौ से भी कम दर्ज हुआ है। वैसे कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साझा की जाती है। आज की ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों का आंकड़ा इस प्रकार है-
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 795 नए मामले सामने आए हैं और 1,208 लोग कोरोना से ठीक हुए एवं 58 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना के कुल मामले :
संक्रमितों की संख्या : 4,30,29,839
सक्रिय मामले : 12,054
कुल रिकवरी केस : 4,24,94,981
मृतकों की संख्या : 5,21,416
कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े :
तो वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अभी तक सैंपल टेस्ट किए जाने का सिलसिला भी जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार,भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,66,332 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 79,15,46,038 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 1,84,87,33,081 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।