PM मोदी के सम्मेलन से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए नौसेना प्रमुख, कई लोग भी संक्रमित
Navy Chief Corona Positive: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल हुए हैं। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में चल रही कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है कि, भोपाल में तीनों रक्षा प्रमुखों के साथ पीएम मोदी के सम्मेलन से पहले नौसेना प्रमुख पॉजिटिव पाए गए वही कई लोग भी संक्रमित मिले।
नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोविड पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि, कॉन्फ्रेंस भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3.05 बजे तक चली। PM के कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोविड पॉजिटिव आए हैं। उन्हें कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर वापस दिल्ली जाना पड़ा। वही सम्मेलन में भाग लेने और व्यवस्था में लगे लगभग 20 और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली रवाना हुए नौसेना प्रमुख
बता दें, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की जांच संत हिरदाराम नगर स्थित सेंटर में हुई, संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद नौसेना प्रमुख सुबह शनिवार सुबह विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के साथ हुई बैठक में भी वह शामिल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है नौसेना प्रमुख समेत कई लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताते चले कि, यूक्रेन-रूस युद्ध और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों को देखते हुए सेना की अहम बैठक हुई है, सेना ने इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए राजधानी भोपाल को चुना है, बीते दिनों से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में यह बैठक हुई, भोपाल में चल रही तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस का 1 अप्रैल को आखिरी दिन था वही रक्षा मंत्री राजनाथ भी तीन दिनों से भोपाल में थे। ऐसे में नौसेना प्रमुख समेत कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।