MP Corona Update : फिर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज- 24 घंटे में मिले 6380 नए मरीज

Madhya Pradesh Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 6380 नए संक्रमित मिले हैं सबसे ज्यादा केस इंदौर और भोपाल से सामने आये हैं।
MP Corona Update
MP Corona Update Social Media
Published on
Updated on
2 min read

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने भी गति पकड़ ली हैं, एक तरफ देश में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं, 24 घंटे में प्रदेश में 6380 नए संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश के 51 जिलों में मिले 6380 नए संक्रमित :

एमपी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार बेकाबू होती दिख रही है, जिससे हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के 51 जिलों में 6380 नए संक्रमित मिले हैं सबसे ज्यादा केस इंदौर में 1852 और भोपाल में 1175 केस आए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 7.71% पहुंच गई है।

बता दें, 6380 नए केसों में सबसे ज्यादा नए मरीज मध्यप्रदेश के इंदौर में 1852, भोपाल में 1175, ग्वालियर में 756, जबलपुर में 482, सागर में 196, उज्जैन 153, विदिशा 117, सीहोर 102, रतलाम 101, बड़वानी 89, खरगौन 85, शहडोल 78, खंडवा 74, धार 74, उमरिया 69, कटनी 64, झाबुआ 59, दमोह 59 और बैतूल 57 संक्रमित मिले हैं।

चार जिलों में स्थिति गंभीर

भोपाल में मिले 1175 नए मरीज :

राजधानी में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। राजधानी भोपाल में कोरोना के 1175 नए मरीजों की पहचान हुई। कुल 7228 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैंं। इस तरह संक्रमण दर 16 फीसद रही।

इंदौर में मिले 1852 पॉजिटिव :

कोरोना विस्फोट का सिलसिला जारी है। कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 10,862 जांच में 1852 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में इतने अधिक पॉजिटिव केस निकले हों।

MP Corona Update
Indore Corona Bulletin : कोरोना विस्फोट, पहली बार एक दिन में 1852 पॉजिटिव

ग्वालियर में मिले 756 पॉजिटिव :

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को 756 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हेल्थ बुलेटिन के बाद अभी तक के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 57528 पर पहुंच गया है, इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 3553 पर पहुंच गए हैं।

MP Corona Update
Gwalior : लापरवाही से बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्या, 756 पॉजिटिव मिले

जबलपुर में मिले 482 पॉजिटिव :

शनिवार को प्राप्त हुई कोरोना की जांच रिपोर्ट में 5 हजार 270 व्यक्तियों की रिपोर्ट में 482 नए मरीज मिले, तो वहीं 152 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, इसके अलावा जांच रिपोर्ट में एक पीड़ित की मौत होना बताया गया है।

MP Corona Update
अब तो जबलपुर के नागरिकों को होना पड़ेगा सावधान, एक दिन में मिले रिकॉर्ड तोड़ नए मरीज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com