Madhya Pradesh Corona Update : प्रदेश में कोरोना वायरस के ऑकड़े में गिरावट देखने को मिली है, बता दें, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) की तीसरी लहर के बीच आज का दिन राहत भरा रहा है, कई जिलों में तेजी से बढ़ते नए केस में कमी देखी गई है।
मध्यप्रदेश में मिले कोरोना के 7763 नए पॉजिटिव :
बता दें, मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 7,763 नए मामले आए हैं, जबकि 10,016 लोग रिकवर हुए। वर्तमान में रिकवरी रेट 90.08 प्रतिशत है। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केस 67,945 रह गए हैं, जिसमें 1,418 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक 7763 नए कोरोना पॉजिटिव में से भोपाल में 1857, इंदौर में 1498, जबलपुर में 650 और ग्वालियर में 282 नए केस और बाकी अन्य जिलों से केस मिले हैं जबलपुर में एक मौत भी रिपोर्ट की गई है।
भोपाल में 24 घंटे में 1857 नए मामले-
प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप फिलहाल कम होता नजर आ रहा है, भोपाल में कोरोना के 1857 नए मामले सामने आए हैं। कुल 7218 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं।
बुधवार को 2049 मरीज मिले थे
मंगलवार को 2095 मरीज मिले थे
सोमवार को 2024 नए मरीज मिले थे
इंदौर में 1498 नए केस :
इंदौर में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दिखाई दे रही है। गुरुवार को इंदौर में 10368 सैम्पल की जांच की गई जिसमें से 1498 पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार को 2830 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे, इंदौर जिले में 17015 कोविड संक्रमित मरीज उपचारत हैं।
प्रदेश सरकार के प्रयासों के कारण फिर थमने लगी है कोरोना की रफ्तार
बता दें, प्रदेश सरकार के प्रयासों के कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर थमने लगी है। बीते दिनों ही सीएम ने कोविड-19 समीक्षा के दौरान समस्त मंत्री गणों से कहा था कि कोरोना से कोरोना से बचाव, उपचार और प्रबंधन के कार्यों का समय-समय पर जायजा लेते रहें।
अधोसंरचनात्मक व्यवस्थाओं पर भी नजर बनाए रखें।
होम आइसोलेशन व्यवस्था पर भी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि नजर रखें।
राज्य में सिर्फ 2.2 पॉजिटिव प्रकरणों में रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं।
शेष होम आइसोलेशन का लाभ ले रहे हैं।
चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी दूरभाष पर ली जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।