फिर डराया कोरोना की आहट ने, ऑस्ट्रेलिया से मध्यप्रदेश आई महिला का पति भी कोरोना पॉजिटिव
जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना की आहट फिर से आने लगी है। इसलिए सभी से मास्क लगाने की अपील की जा रही है। बता दें, एक हफ्ते के अंतराल के बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर में फिर कोरोना का एक केस मिला है, जबलपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
महिला का पति भी कोरोना वायरस की चपेट में
ऑस्ट्रेलिया से जबलपुर आई महिला का पति भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। बीते दिनों महिला अपने पति व दो बच्चों के साथ शहर आई थी। जिसके बाद सर्दी-खांसी होने पर कोरोना टेस्ट कराया तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वहीं पत्नी के बाद पति भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। फिलहाल दोनों आइसोलेशन में हैं, दोनों का जिनोम स्किवेंसिंग टेस्ट कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महिला आस्ट्रेलिया में आर्किटेक्ट है। 22 दिसंबर को वह अपने पति व दो बच्चों के साथ शहर आई थी। महिला के साथ ऑस्ट्रेलिया से आए दोनों बच्चों का भी कोविड टेस्ट के लिए सैंपल वायरोलॉजी लैब भेजे गए हैं। साथ ही जबलपुर में रह रहे महिला के माता-पिता का भी टेस्ट कर लैब में भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग मरीज की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी तलाशने की कोशिश कर रहा है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे फिर रफ्तार पकड़ रहा है, यहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कल ही राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया था कि, राज्य में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। उन्होंने बताया तह कि वर्तमान में राज्य में संक्रमण के पांच सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण जांच हेतु 998 सैंपल लिए गए। संक्रमण दर राज्य में 0.10 फीसदी है। अब तक प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा 13 करोड़ 35 लाख 98 हजार 313 हुआ है।
बता दें, पहले से ही मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान नागरिकों से अनुरोध करते आ रहे हैं कि, वे कोरोना संक्रमण को लेकर निश्चिंत नहीं रहें, मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इससे जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।