जबलपुर कोरोना बुलेटिन: शहर में कोरोना का मचा कोहराम, 244 नये मरीज सामने आये

जबलपुर, मध्य प्रदेश : शहर में इन दिनों कोरोना हद से ज्यादा बेकाबू होता जा रहा है, हर दिन 200 के पार आ रहे नये मरीज, नागरिकों में दहशत की स्थिति।
जबलपुर कोरोना बुलेटिन
जबलपुर कोरोना बुलेटिनRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

जबलपुर, मध्य प्रदेश। शहर में इन दिनों कोरोना हद से ज्यादा बेकाबू होता जा रहा है, जिससे संक्रमण इस कदर फैल रहा है कि वह रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है, इसी वजह से हर दिन 200 के ऊपर ही नए कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, इसी वजह से शहर के हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि शहर के निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों में पीड़ितों को उपचार के लिए जगह नहीं मिल रही है। जिससे शहर के नागरिक दहशत में आ गए हैं।

इस संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार 22 सितम्बर को 211 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 244 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुए 211 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6913 हो गई है।

कोरोना ने ली दो की जान :

सोमवार की शाम 6 बजे से मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 244 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8491 पहुंच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 132 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1446 हो गये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com