Indore Corona Bulletin : कोरोना से एक ही दिन में आधा दर्जन मौतें
इंदौर, मध्यप्रदेश। तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 6 मौतों की पुष्टि हुई है। शनिवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से 6 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1 हजार 426 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ कोरना संक्रमितों की बात की जाए, तो थोड़ी राहत भरी खबर है। 10 हजार 432 टेस्ट में 1 हजार 784 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 145 लोगों की रिपोर्ट दोबारा पाजिटिव निकली है।
रिकार्ड 3,658 हुए स्वस्थ :
एक ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है, वहीं शनिवार को रिकार्ड 3 हजार 658 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है और वो स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 14 हजार 203 रह गई है। यह आंकड़ा कुछ दिन पूर्व 20 हजार के पार पहुंच गया था।
नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला :
एक ओर जहां कोरना संक्रमितों की संख्या कम हो रही हैं, लेकिन वहीं कोराना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना से मौतें हो रही है। एक दिन में छह मौतों से स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के माथे पर शिकन आ गया होगा। वैसे अब तक तीसरी लहर में कोराना से जितनी भी मौतें हुई हैं, उनमें एक बात कामन रही है कि मृतकों को कोई अन्य गंभीर बीमारी भी कोरोना के साथ थी। वहीं ज्यादातर मरने वालों की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी। इन सभी मौतों का डेथ ऑडिट कमेटी ऑडिट करेगी कि इनकी मौत कैसे हुई है। इसको लेकर कमिश्नर ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन की अध्यक्षता में एक डेथ ऑडिट कमेटी बनाई हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।