इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिनSyed Dabeer Hussain - RE

Indore Corona Bulletin : इंदौर में एक दिन में निकले 948 कोरोना पॉजिटिव

इंदौर, मध्यप्रदेश : तीन दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से ऊपर रही थीं, लेकिन सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक इनकी संख्या बढ़कर 948 पहुंच गई है, जो हजार से कुछ दूर है।
Published on

इंदौर, मध्यप्रदेश। तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार शहर में तेज गति से फैल रही है। लगातार तीन दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से ऊपर रही थीं, लेकिन सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक इनकी संख्या बढ़कर 948 पहुंच गई है, जो हजार से कुछ दूर है। दूसरी लहर में 25 अप्रैल को एक दिन में 1828 केस निकले थे।

वहीं कोरोना काल में ऐसा पहली बार हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमितों की जानकारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक आधी रात के बजाए, रात्रि 10 बजे दे दी। निश्चित रूप से इससे व्यवस्था संभालने वालों को आसानी होगी।

9 हजार से अधिक सेंपल टेस्ट किए :

कोरोना की रफ्तार तेज होने के साथ ही कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक सोमवार को कुल 9 हजार 956 लोगों की टेस्टिंग की गई। 7 हजार 249 की आरटी पीसीआर और 1 हजार 805 लोगों की रैपिड एंटीजन की गई। इनमें 948 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मृत्यु का आंकड़ा जीरो रहा। कुल 261 मरीज सोमवार को कोरोना से स्वस्थ हुए। अब तक 32 लाख 21 हजार 611 लोगों की जांच की गई, इनमें 1 लाख 58 हजार 365 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में 3 हजार 868 कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं।

चौथे दिन डेढ़ गुना बड़े मरीज :

इंदौर में लगातार तीसरे तीन दिन 618, 621 और 645 केस आने के बाद चौथे दिन आंकड़ा बढ़कर 900 के पार हो गया। शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाके भी चपेट में आ रहे हैं। ज्यादातर केस शहर के बाहरी इलाकों से आ रहे थे, अब डर है कि कोरोना शहर के मध्य क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी तेजी न फैलने लगे, वैसे रविवार को जारी रिपोर्ट में 60 से ज्यादा केस आए हैं। आईआईएम में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गत दिनं में देपालपुर, हातोद, सांवेर, कम्पेल, खुडैल में पॉजिटिव आए हैं। महू कैंटोनमेंट एरिया और आर्मी पब्लिक स्कूल में भी 8 पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 3182 हो गए हैं। पांच दिनों से कोरोना का जो ट्रेंड रहा, उसके तहत पहले 512, फिर 584 पॉजिटिव पाए गए। अब तीन दिन से 618, 621 और 645 केस आए। इससे पहले 3 जनवरी को 137 पॉजिटिव पाए गए और अगले दिन दोगुना से ज्यादा 319 पाए गए थे। हॉटस्पॉट लसूडिया में तीन दिन से रोज 80 से ज्यादा पॉजिटिव आ रहे थे, अब 71 मिले हैं। एरोड्रम में रोज करीब औसतन 35 संक्रमित मिल रहे थे, अब 22 मिले हैं। पलासिया में शुक्रवार को 40 मिले थे, अब 32 मिले हैं। दूसरी ओर, तुकोगंज, विजय नगर, तिलक नगर, अन्नपूर्णा क्षेत्रों में अब मरीज बढ़े हैं।

Indore Corona Bulletin
Indore Corona BulletinHealth Department

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com