देश में पड़ रही कोरोना की रफ्तार धीमी, लगातार घट रहे मामले
Corona Update : आज भले ही पूरी दुनिया में कोरोना का कहर तेजी से फैलता नजर आरहा हो, लेकिन इसी बीच अब भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, कोरोना के केस लगातार सामने आ ही रहे हैं, लेकिन अब कोरोना का जो आंकड़ा हर दिन सामने आरहा है। उसको देखते हुए ऐसा लगने लगा है कि, अब घबराने वाली बात नहीं है। हालांकि, हमें अब भी सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही अब भी दो गज पूरी मास्क है जरूरी। यानि अब भी हमे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि, कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। एक नजर डालें सोमवार को सामने आए मामलों पर।
भारत में कोरोना का आंकड़ा :
भारत में हर दिन उतार-चढ़ाव के साथ कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। हालांकि, अब मामलों में काफी गिरावट दर्ज हुई है। जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है। वहीं, 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा मंगलवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,30,10,971 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 23,913 है। इसके अलावा राहत की बात यह है कि, जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 4,24,70,515 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 5,16,543 है। इस बीच कोरोना के नए Omicron वेरिएंट के देशभर से 23 मामले सामने आ चुके हैं। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।
मंगलवार को सामने आए एक्टिव मामले :
भारत में हर दिन मामलों में हजारों की कमी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'मंगलवार को कोरोना के 2 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 1,581 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच भारत में पिछले दिन (21 मार्च) तक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 4,24,70,515 तक पहुंचा। वहीँ, भारत में अब वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,81,56,01,944 पर पहुंच गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।