भारत। देश में महामारी कोरोना (COVID-19) का जबरदस्त आतंक मचाए हुए है, दिन प्रतिदिन नए मामलों में बढ़त हो रही है और कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब हाल ही में एक दिन में कोरोना केे 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
पिछले 24 घंटों 83,809 नए मामले :
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक) 83 हजार 809 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49,30,236 पहुंच गई है।
वहीं पिछले 24 घंटों में इस खतरनाक वायरस की वजह से 1054 की मौत हुई है तथा 79,292 मरीज़ ठीक हुए हैं।
भारत में कोविड-19 से कुल मृतकों की संख्या 80,000 से अधिक 80,776 हो गई है।
तो वहीं इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 38 लाख 59 हजार 399 हो गई है।
स्वथ्य हुए मरीजों की संख्या :
देश में इस वक्त 9,90,061 मरीज एक्टिव अवस्था में है, यानि की या तो इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है या फिर यह डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों के चलते होम आइसोलेशन में हैं।
5 करोड़ से अधिक कोरोना जांच :
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक 5 करोड़ 83 लाख 12 हजार 273 लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है। तो वहीं, पिछले 24 घंटों में 10 लाख 72 हजार 845 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
बता दें, भारत में रोजाना ही कोरोना की रफ्तार इस कदर कहर बरपा रही है कि, स्थिति भयावह होती जा रही है। देखा जाए तो इस माह यानी सितंबर में कोरोना और अधिक बेकाबू हुआ है। जहां एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर कोई राहत नहीं मिली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।