भारत में कोरोना का हाहाकर-संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख के नजदीक

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख के पार पहुंच चुका है और अब तक 63,000 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है। आज फिर एक दिन में कोरोना संक्रमितों के 70 हजार से अधिक संख्या में नए मामले आए हैं।
भारत में कोराना का हाहाकर
भारत में कोराना का हाहाकरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भारत। दुनियाभर के देशों समेत भारत में भी कोरोना वायरस का जोरदार हाहाकार मचा हुआ है, देश में हर रोज लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। अब हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी के कारण बीते कुछ दिनों में जिस रफ्तार के साथ कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं, उस हिसाब से एक-दो दिन में भारत अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। अब देश में लगातार चौथे दिन 75 हजार से ज्‍यादा नए मरीज मरीजों की पुष्टि हुई हैं।

देश में कुल कंफर्म केस की संख्‍या :

कोरोना वायरस अब सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा हैै और हाल ही मेें एक दिन में सामने आए नए आंकड़ों की ये संख्‍या अब तक के सबसे ज्‍यादा केस है स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज रविवार सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, ''देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 35,42,734 है। पिछले 24 घंटे (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 78,761 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 948 कोरोना संक्रमितों की मौतें हुई हैं।''

  • देश में फिलहाल 7,65,302 एक्टिव केस हैं।

  • कोरोना के कारण 63,498 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • वहीं, कोरोना की जंग जीत कर ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 27,13,934 हो गया है।

  • रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.6% पर पहुंच गया है।

  • पॉजिटिविटी रेट 7.46% है।

  • कोरोना का डेथ रेट 1.79 फीसदी है।

देखा जाए तो अब देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तकरीबन 36 लाख के नजदीक ही है। तों वहीं कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 63 हजार के पार हो चुका है, लेकिन अच्छी बात ये भी है कि, देश में अब तक तकरीबन 27 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।

कोरोना सैंपल टेस्ट का आंकड़ा :

इसके अलावा देश में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के बीच टेस्‍ट संख्‍या में भी इजाफा किया, 29 अगस्त को 10,55,027 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, अभी तक कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com