जानें क्या है देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति, पिछले 24 घंटे में कितने मिले नए केस
Corona Update: देशभर में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट इस कदर पैर पसारे हुए है कि, यह अभी तक हर दिन नए लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जिसके कारण अभी तक कई लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके है ओर कई लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों की संख्या के आंकड़े हर दिन हमारे सामने आ रहे है, लेकिन अब कभी-कभी मौत के मामले जीरो भी आ रहे है, कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि, भारत में कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू किया जा चुका है। तो आइये देखते है कोरोना मामलों की आज की रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमितों के कितने नए मामले मिले है।
पिछले 24 घंटे के नए मामलों पर एक नजर:
कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से साझा की जाती हैं। आज की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ाें में संक्रमितों की संख्या 250 से भी कम दर्ज हुई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 224 नए मामले सामने आए है और 319 ठीक हुए है, मौत के मामले 0 है।
यह है कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा :
कुल मामले : 4,46,73,618
कुल रिकवरी : 4,41,38,554
सक्रिय मामले : 4,434
कुल मृत्यु : 5,30,630
कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का आंकड़ा :
बता दें कि, देशभर में कोरोना से बचने के लिए अभी तक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन और कोरोना टेस्टिंग का दौर भी लगातार जारी है।देश में अभी तक 2,19,94,37,816 लोगों को वैक्सीनशन की डोज लग चुकी है।
बता दें कि, देश भर में महामारी कोरोना वायरस की रोजाना आ रही ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।