Coronavirus Cases Update : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी

Coronavirus Cases Update : पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,291 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 हो गयी है।
Coronavirus Cases Update : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी
Coronavirus Cases Update : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारीSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Coronavirus Cases Update : देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 8718 से बढ़े हैं जबकि इसमें रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 118 दर्ज की गई है। रविवार को यह संख्या 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 99 लाख आठ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,291 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 17,455 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,07,352 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8,718 से बढऩे से 2,19,262 हो गये हैं। इसी अवधि में 118 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,725 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर 96.68 और सक्रिय मामलों की दर 1.92 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.39 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7709 बढऩे से इनकी संख्या बढ़कर 1,27,480 हो गयी है। राज्य में 8861 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,34,072 लाख पहुंच गयी है जबकि 50 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,861 हो गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com