नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 35,178 नये मामले दर्ज किये गये, जो इससे एक दिन पहले की तुलना में करीब 10 हजार अधिक हैं। इससे पहले मंगलवार को देश में संक्रमण के 25,166 नये मामले दर्ज किये गये थे। देश में सोमवार को 55 लाख पांच हजार 74 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 56 करोड़ छह लाख 52 हजार 32 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,178 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार 857 हो गया है। इस दौरान 37 हजार 169 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 85 हजार 923 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 2433 घटकर तीन लाख 67 हजार 415 रह गये हैं। इस दौरान 440 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 32 हजार 519 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.14 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.52 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1132 घटकर 64790 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5424 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6201168 हो गयी है, जबकि 116 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 135255 हो गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।