ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर में जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए प्रशासन ने मंगलवार शाम 7 बजे से कर्फ्यू घोषित किया गया है। सात दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन के पहले दिन 121 नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को 38 मरीज मिलने के बाद कुछ धीमी हुई संक्रमण की रफ्तार ने फिर गति पकड़ ली है। जुलाई माह में यह चौथा मौका है जब एक दिन में 100 से अधिक मरीज मिले हैं।
जीआरएमसी के वायरोलॉजी विभाग द्वारा 1069 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट्स जारी की गई है। जिसमें से 121 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए संक्रमितों के मिलने से शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1365 हो गई है। जिसमें से 688 मरीज स्वस्थ होकर अब तक घर जा चुकें हैं। वही 7 संक्रमितों की इस महामारी से जान जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर, भोपाल के बाद ग्वालियर अब तीसरे नंबर पर है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार को शहर में रोकने के लिए सात दिनों तक लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है। शहर के सभी हिस्सों से बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने से जहां प्रशासन परेशान है। वहीं लोगों में भी इस महामारी के प्रकोप और कम्युनिटी स्प्रेड होने के खतरे को लेकर भय व्याप्त है।
इन जगहों पर मिले संक्रमित :
बिरला अस्पताल, खटीक मोहल्ला, डीडी नगर, सराफा बाजार, मुरार , शताब्दीपुरम, त्यागी नगर, पड़ाव, आदित्यपुरम, सिटी सेंटर, पिंटू पार्क, इंद्रा नगर, ललित पुर कॉलोनी, गोवर्धन कॉलोनी, घोसीपुरा, बिरला नगर, बलवंत नगर सहित अन्य स्थानों पर कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह :
कलेक्टर कॉलेन्द्र विक्रम सिंह ने अब तक पॉजिटिव आए और सक्रिय मरीजों की सूची बनाने के निर्देश दिए थे, ताकि इन मरीजों का रिव्यू किया जा सके। यही सूची तैयार हुई। लेकिन गलती से यह सूची ग्रुप में डल गई। इसके बाद अफवाहों का दौर शुरू हुआ। कुछ वाट्सएप ग्रुप पर यह खबर प्रसारित हो हुई कि ग्वालियर में आज 406 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जब इसकी जानकारी कलेक्टर को लगी तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह भ्रामक एवं निराधार है।
जीआरएमसी की रिपोर्ट में कहां निकले कितने मरीज :
मुरैना 45
शिवपुरी 10
दतिया 13
गुना 9
कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :
बुधवार भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 1047
भेजे गए पूल सेम्पल 0
भेजे गए सैंपल संख्या 1047
अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 8407
अब तक भेजे गए कुल सैंपल 44910
आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 31
अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 688
आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 1069
मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 121
एक्टिव केस 672
अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1365
कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 0
अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 7
कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 1008
कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 343
संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7437
होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 64612
कोरोना वॉरियर्स सेम्पलिंग के लिए पहुंचे :
जिला अस्पताल की एमएमयू टीम आईएलआई (खांसी जुखाम बुखार) के मरीज व पॉजिटिव मरीजों के परिजनों व सम्पर्क में आए लोगों के सेम्पल लेने शहर के अलग क्षेत्रों ढ़ोलीबुआ पुल, जॉन ऑफिस, निम्वलकर की गोठ, बहोड़ापुर, मौतीझील से सेम्पल लेने पहुंची। टीम ने करीब 353 कोविड सेम्पल लिए। सेम्पल लेने वाली टीम में डॉ.ऋ षभ लेखी, डॉ.आशीष, डॉ.सागर , डॉ.अक्षत, संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गोयल, रेखा राठौर, अर्चना मेहरा, अभय माथुर, रंजीत रजक, प्रियंका शुक्ला, ट्वींकल मिश्रा, अनूप शर्मा शामिल थे।
दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों का कराया अंतिम संस्कार :
कोरोना संक्रमित दो मरीजों का अंतिम संस्कार बुधवार को प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लक्ष्मीगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह में दोनों मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में करा दिया गया।
हजीरा निवासी अरविन्द दुबे उम्र 58 साल जिन्हें उपचार के लिए 28 जून को जेएएच स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इनकी रिपोर्ट 11 जून को पॉजीटिव आने के बाद सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं शहर के सिंधिया नगर निवासी बसंती देवी जाटव उम्र 58 साल की जांच रिपोर्ट छः जून को पॉजीटिव आई थी जिन्हें उपचार के लिए मल्टी सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान बसंती की मौत हो गई। दोनों मृतकों का बुधवार को नोडल अधिकारी की मौजदूगी में अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह में कराया दिया गया। शहर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 7 हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।