पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के नए मामले 8 हजार के करीब दर्ज
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के नए मामले 8 हजार के करीब दर्जSyed Dabeer Hussain - RE

पिछले 24 घंटे में कोरोना मामलों का आंकड़ा 12 हजार के पार, इन राज्‍यों में ज्‍यादा फैला संक्रमण

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,591 नए मामले दर्ज किए गए है। इन राज्‍यों में कोरोना के सबसे अधिक केस मिले है...
Published on

Coronavirus Cases : भारत में महामारी कोरोना का रुप एक बार फिर प्रचंड हो गया है। रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। इस दौरान उत्‍तर प्रदश, दिल्ली समेत इन राज्यों में कोरोना के मामले सबसे अधिक मिल रहे है।

देश में पिछले 24 घंटे के नए केस :

स्वास्थ्य मंत्रालय की आज गुरुवार की वेबसाइट में कोविड के 12 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं, जो कल के मुकाबले में 20% से अधिक का उछाल है। देशभर में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,591 नए मामले दर्ज किए गए है। पिछले 24 घंटों में 10,827 लोग ठीक हुए एवं कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,61,476 हो गई है। देश भर में इस समय कोविड के कुल 65286 एक्टिव मामले हैं।

इन राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मिले केस :

इस दौरान कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली समेत इन राज्‍यों में फैला हुआ है।

  • केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 3 हजार 6 सौ 70 मामले दर्ज किए गए हैं।

  • दिल्ली में बीते दिन बुधवार को 1,767 केस समाने आए हैं एवं 6046 एक्टिव केस दर्ज हुए हैं।

  • महाराष्ट्र राज्‍य में भी कोरोना की रफ्तार तेज है, बीते दिन यहां 1,128 मामले दर्ज किए गए हैं।

  • हरियाणा में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यहां पिछले 24 घंटों में 1100 मामले दर्ज किए गए है।

  • स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को 903 कोविड केस दर्ज हुए और 4298 एक्टिव केस हैं।

  • तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 540 मामले दर्ज किए गए है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है, पिछले 24 घंटों में 574 खुराक दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com