सहारनपुर के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा कोरोना, प्रधान समेत 12 की मौत

उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके कोरोना संक्रमण ने सहारनपुर जिले के गांवों को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
सहारनपुर के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा कोरोना, प्रधान समेत 12 की मौत
सहारनपुर के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा कोरोना, प्रधान समेत 12 की मौतSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके कोरोना संक्रमण ने सहारनपुर जिले के गांवों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। सीएमओ डा. बीएस सोढी ने शनिवार को बताया कि 24 घंटे के भीतर 1200 कुल संक्रमित निकले थे उनमें 500 ग्रामीण हैं। देवबंद ब्लाक के अकेले एक गांव मंगदासपुर में ही 50 से ज्यादा लोग संक्रमित निकले। गंगोह ब्लाक के गांव गंगोह मजबता देहात की दूसरी बार चुनी गई प्रधान सपना सैनी की बीती रात मौत हो गई। उनके पति रमेश चंद ने बताया कि दो दिन पहले ही उनकी तबियत खराब हुई थी। गांव अंबेहटा के विनोद मित्तल वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हो गए। नागल, तीतरो और देवबंद के कई गांवों में कोरोना फैलने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

डा. सोढी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल किट दी जा रही है। 50 कोरोना संक्रमित सहारनपुर जिला जेल के शामिल हैं। 116 बंदियों को 108 सहारनपुर जेल और 8 देवबंद जेल के दो माह की अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए। जिले में 12 लोगों की मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 312 पहुंच गया। सबसे ज्यादा मौत राजकीय मेडिकल कालेज में हुईं। मुजफ्फरनगर में 825 नए संक्रमित निकले और आठ लोगों की मौत हो गई। शामली में भी तीन सौ से ऊपर नए संक्रमित निकले। कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन एवं कोविड प्रोटोकाल और कंटेनमेंट जोन के कारण जिले में मनरेगा के काम बंद होने लगे हैं।

मनरेगा के उप निदेशक अरूण कुमार उपाध्याय ने शनिवार को बताया कि जिले के 700 गांवों के एक लाख 39 हजार श्रमिक पंजीकृत हैं। लेकिन फिलहाल 148 ग्राम पंचायतों में केवल 424 श्रमिक काम कर रहे हैं। गांवों में जलाश्य निर्माण एवं जल स्वच्छता और वृक्षारोपण का कोरोना संक्रमण से पहले बेहतर काम हुआ है। जो अब बुरी तरह से प्रभावित है। सरकार के निर्देशों के तहत प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम देने के पूरे प्रयास हैं। सोमवार से सहारनपुर जिले में 18 से 44 साल ही उम्र वालों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना जांच प्रयोगशाला की क्षमता बढ़ाने के लिए एक और आरटीपीसीआर मशीन लगाई जा रही है। राजकीय मेडिकल कालेज में सहारनपुर, देवबंद, शामली और मुजफ्फरनगर आदि के संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के नमूनों की जांच की जा रही हैे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com