देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 2,112 नए मामले
Corona Update: देशभर में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। रोजाना कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में बढ़ रहे कोरोना के कारण अभी तक कई लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके है ओर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। आइये देखते है कोरोना मामलों की आज की रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमितों के कितने नए मामले मिले है और कितने लोगों की मृत्यु हुई है।
पिछले 24 घंटे के नए मामलों पर एक नजर:
कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शेयर की जाती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,112 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की जानें गई है। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,119 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 10 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 7 की कमी दर्ज की गई है।
वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 87 हजार 748 पहुंच गई है। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 25000 से नीचे 24043 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 984 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है।
यह है कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा:
कुल मामले: 4,46,40,748
सक्रिय मामले: 24,043
कुल रिकवरी: 4,40,87,748
कुल मृत्यु: 5,28,957
कुल वैक्सीनेशन: 2,19,53,88,326
बता दें कि, देश भर में महामारी कोरोना वायरस की रोजाना आ रही ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्या हजारों के करीब दर्ज हो रही है। हालांकि, जब कोरोना वायरस की लहर ने दस्तक दी थी, उसके बाद से इस वायरस की तीसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।