मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : प्रदेश में कोरोना महामारी का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मध्यप्रदेश में एक दिन में कोरोना के 11 हजार से अधिक नए मरीज मिलने से हड़कंप मचा है। वही मध्यप्रदेश में कोरोना से एक दिन में 5 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
24 घंटे में मिले 11274 नए पॉजिटिव केस :
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तीव्र होती जा रही है। इसके साथ ही रोज मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा भी सतत रूप से बढ़ रहा है। 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना के 11274 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61000 के पार पहुंच गई है।
मध्यप्रदेश के इन 4 जिलों में स्थिति गंभीर
इंदौर
भोपाल
ग्वालियर
जबलपुर
इंदौर में मिले 3169 ने पॉजिटिव मरीज - मध्यप्रदेश के इंदौर में बीते 24 घंटे में 3169 ने पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही 1 दिन में तीन मौतें भी रिकॉर्ड की गई है।
भोपाल में मिले इतने 2107 नए मरीज- भोपाल में बीते 24 घंटे में 2107 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, राजधानी भोपाल में पॉजिटिविटी रेट 20% के हिसाब से बढ़ रही हैं।
ग्वालियर में मिले 730 ने पॉजिटिव मरीज- ग्वालियर में बीते 24 घंटे में 730 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें 586 मरीज ग्वालियर के जबकि 104 मरीज अन्य जिलों के हैं।
जबलपुर में 740 नए मरीजों की हुई पुष्टि- जबलपुर में 740 नए केस सामने आए। तीसरी लहर में ये सबसे अधिक मामले हैं, जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 हजार के लगभग पहुंच चुकी है।
MP में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है सरकार
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, कोरोना पर सीएम शिवराज लगातार समीक्षा बैठक ले रहे हैं, सीएम ने कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें शारीरिक दूरी का पालन करें और सचेत रहे। वहीं, सीएम ने प्रदेश के युवाओं से जल्द से जल्द खुद को वैक्सीनेशन का कार्य पूरा करने की अपील की है।
सीएम की जनता से ये अपील :
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि, वे कोरोना संक्रमण को लेकर निश्चिंत नहीं रहें, मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इससे जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। वही मुख्यमंत्री ने लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगाने और जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।