कोरोना ब्लास्ट: जिले में पहली बार मिले एक साथ 65 कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : स्वास्थ विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में शनिवार को 65 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
कोरोना ब्लास्टग्वालियर
कोरोना ब्लास्टग्वालियरRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • जीआरएमसी 63 व ट्रूनेट की रिपोर्ट में 2 पॉजीटिव

  • पॉजीटिव आए मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में कराया भर्ती

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में शनिवार को 65 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की रिपोर्ट में 63 व जिला अस्पताल में की गईं जांच में 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संंख्या 529 पर जा पहुंची है। अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिसमें एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हों।

जिले में पहली बार एक साथ 65 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जिन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई है उसमें सबसे अधिक मरीज कोटा वाला मौहल्ला, हजीरा और किलागेट के शामिल हैं। पॉजीटिव आए मरीजों को उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 529 पर जा पहुंची है। कोरोना पॉजीटिव मरीजों का ग्राफ कम होने की जगह प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जीआरएमसी की रिपोर्ट में ग्वालियर के 63 व ट्रूनेट की मशीन की रिपोर्ट में 2 पॉजीटिव आए हैं। कुल 65 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ने शनिवार को 1737 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें 125 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इमसें ग्वालियर के 63, भिण्ड 16, दतिया 1, मुरैना 36 व शिवपुरी के 9 मरीज पॉजीटिव आए हैं। जिला अस्पताल की रिपोर्ट में जिन लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है, उन्होंने कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के चलते अपनी जांच कराई थी। जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं।

सेम्पलिंग के लिए पहुंची टीम :

जिला अस्पताल की एमएमयू टीम पूल सेम्पल के लिए नगर निगम कार्यालय बाल भवन इंसीडेन्ट कमांडर रविनन्दन तिवारी की निगरानी में पहुंची। टीम ने करीब 200 से अधिक बैंक कर्मचारी नगर निगम कर्मचारी फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के सेम्पल लिए। साथ ही आंतरी एवम तारागंज में भी पूल सेम्पल की। जहां से कुल 380 के लगभ पूल सेम्पल हुए। सेम्पल टीम में डॉ.आशीष शर्मा, संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गोयल, अर्चना मेहरा, प्रिया कुशवाह, मेघना सिंह शामिल थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com