Corona Update
Corona UpdateNeelesh Singh Thakur – RE

Corona Update: दुनियाभर में कोरोना के त्राहिमाम के बीच भारत में इतने नए मामलों की पुष्टि

Corona Update: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मचे त्राहिमाम के बीच भारत में आज की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ाें में संक्रमितों की संख्‍या कितनी है, यहां देखें...
Published on

Corona Update: दुनियाभर में वर्तमान में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का त्राहिमाम मचा हुआ है। हालात काफी खराब है, ऐसे में भारत में फिलहाल कोरोना की स्थिति ठीक है, लेकिन अभी से भारत में सर्तकता बरतना जरूरी होगी। तो आइये देखते हैं, देश में कोरोना वायरस के मामलों की आज की ताजा रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमितों के कितने नए मामले मिले है और कितने लोगों की मृत्‍यु हुई है व कितने लोग कोरोना वायरस से रिकवर हुए है।

पिछले 24 घंटे में इतने नए केस मिले :

कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से साझा की जाती है। अब आज सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ाें में संक्रमितों की संख्‍या 130 से कम दर्ज हुई है एवं कोरोना से हो रही मौत का आंकड़ा बहुत कम है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 129 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 210 मरीज ठीक हुए है। 1 व्‍यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

अब तक के कोरोना के कुल मामले :

  • कुल मामले : 4,46,76,330

  • कुल रिकवरी : 4,41,42,242

  • सक्रिय मामले : 3,408

  • कुल मृत्यु : 5,30,680

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का आंकड़ा :

बता दें कि, देशभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन और कोरोना टेस्टिंग का दौर लगातार जारी है। देशभर में वैक्‍सीनेशन का कुल आंकड़ा 2,20,01,45,981 हो गया है।

बता दें कि, देश भर में महामारी कोरोना वायरस की रोजाना आ रही ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी रहता है। हालांकि, जब कोरोना वायरस की लहर ने दस्‍तक दी थी, उसके बाद से इस वायरस की तीसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था। फिलहाल वर्तमान समय में कोरोना काबू में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com