भोपाल कोरोना बुलेटिन : भोपाल में मिले 166 कोरोना संक्रमित मरीज

भोपाल, मध्य प्रदेश : राजधानी में लॉकडाउन के 7वें दिन संक्रमितों की संख्या दूसरी बार 200 के नीचे आई।
भोपाल कोरोना बुलेटिन
भोपाल कोरोना बुलेटिनRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। भोपाल में लाकडाउन लगाने के बाद भी कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 166 नए मरीज मिले हैं। राजधानी में 4 अगस्त तक जारी लॉकडाउन के 7वें दिन संक्रमितों की संख्या मामूली कमी आई है। लॉकडाउन में ये दूसरी बार है जब कोरोना मरीजों की संख्या 200 के नीचे आई है। अब यहां पर 6529 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अब तक संक्रमण से 169 लोगों की जान जा चुकी है। बीते एक हफ्ते से हर रोज भोपाल के अस्पतालों में 3-4 मरीजों की मौत हो रही है।

इधर, राज्य सरकार ने एंटी जन टेस्ट की ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी है। इससे आधे घंटे में रिपोर्ट आ जाती है कि संबंधित को कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव। हालांकि ये कोरोना की प्रारंभिक जांच है। शहर में हर रोज 2500 टेस्ट कराए जा रहे हैं। टेस्ट इसलिए कि कहीं भी संक्रमित रह न जाएं। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि एंटी जन टेस्ट 30 फीसदी ही कराए जाएंगे, बाकी आरटीपीसीआर टेस्ट ही होंगे।

आरोग्य सेतु के बाद अब राज्य सरकार का सार्थक ऐप पर जोर :

इधर, कोरोना के नियंत्रण को लेकर सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप के बाद अब सार्थक ऐप को डाउनलोड कराने पर जोर देने लगी है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि 'सार्थक लाइट' ऐप से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। यह ऐप कोरोना संक्रमण और नियंत्रण की मॉनीटरिंग में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली से कहा कि इस एप को डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

परिवारों में घूम रहा है कोरोना :

कोरोना संक्रमण अब परिवारों में ज्यादा मिल रहा है। एक व्यक्ति को कोरोना होने के बाद उसके परिवार के ज्यादातर सदस्य संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को जहांगीराबाद क्षेत्र से 3, पुराना जिला जेल जहांगीराबाद से 2, जवाहरलाल नेहरू केंसर अस्पताल का एक कर्मचारी, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज से 1, रेलवे कोच फैक्ट्री से 1, रिवेरा टाउन से 1, ईएमई सेंटर से 2, सीआई कालोनी से 4, इब्राहिमगंज से 1, प्रेमपुरा से एक ही परिवार के 3 सदस्य, शहीद नगर से एक ही परिवार के 2 सदस्य, कस्तूरबा नगर से एक ही परिवार के 2 और संतोषी विहार अयोध्या बायपास रोड से एक ही परिवार के 2 सदस्य संक्रमित मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com