अनूपपुर : जिले मे 20 नये संक्रमित मिले, ऐक्टिव मरीजों की संख्या हुई 157

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : शासकीय मेडिकल कॉलेज से प्राप्त 127 रिपोर्ट में से 20 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 14 पुरूष, 1 बालक, 1 किशोरी, 4 महिलाएँ शामिल हैं।
अनूपपुर जिले मे 20 नये संक्रमित मिले
अनूपपुर जिले मे 20 नये संक्रमित मिलेSyed Dabeer-RE
Published on
Updated on
2 min read

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। शासकीय मेडिकल कॉलेज से प्राप्त 127 रिपोर्ट में से 20 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 14 पुरूष (उम्र- 24, 25, 25, 27, 38, 40, 45, 46, 53, 55, 60, 62, 70 एवं 84 वर्ष), 1 बालक (उम्र- 13 वर्ष), 1 किशोरी (उम्र- 16 वर्ष), 4 महिलाएँ (उम्र- 19, 35, 62 एवं 62 वर्ष) शामिल हैं। उक्त में से 8 कोरोना संक्रमित (सभी पुरूष) जैतहरी वार्ड नं- 1, 2, 3, 5, 6 एवं 8 के निवासी हैं। 6 संक्रमित (2 पुरूष, 3 महिलाएँ एवं 1 किशोरी) पाटन के निवासी हैं। 4 संक्रमित (2 पुरुष, 1 बालक एवं 1 महिला) चोलना के निवासी हैं। शेष 2 संक्रमित (दोनो पुरूष) अनूपपुर के वार्ड -1 एवं 8 के निवासी हैं।

हो चुकी है 1 मरीज की मृत्यु :

रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अब तक प्राप्त कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 281 हो गयी है। 123 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, 1 मरीज की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 157 है।

कोतवाली में भी निकला कोरोना :

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली में पदस्थ एक आरक्षक की जांच रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कोतवाली को प्रभारी सील करा दिया है, वही सभी को सूचित किया गया कि जल्द ही सभी स्टाप की जांच होगी, तब तक के लिए कोई भी किसी के संपर्क में नहीं आयेगा। ज्ञात हो कि इसके पहले कोतमा थाने में कई सिपाही कोरोना के चपेट में आये थे, अब कोतवाली अनूपपुर में एक आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सभी स्टाफ की होगी जांच :

कोतवाली को सील करने के बाद अब कल सभी स्टाफ की जांच की जायेगी, जानकारी के अनुसार आरक्षक कोतवाली में ही रहकर विभागीय कार्य करता था, शाम को रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिसके बाद स्टाप थोड़ा भयभीत है, अभी भी मुख्यालय में लोगों को लापरवाह देखा गया है, थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने सभी से अपील की है कि सुरक्षा की उपाये है, हर हाल में सभी को अपनी सुरक्षा करनी है तभी यह जंग जीत पायेंगे, घबराने की जरूरत नही है, जल्द ही सब स्वस्थ्य हो जायेंगे, लेकिन भीड-भाड से बचे और मास्क लगाकर ही मिले, अगर जरूरी न हो तो घर पर ही सुरक्षित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com