अनुपम खेर की मां दुलारी देवी की कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। अनुपम खेर अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी माँ की हेल्थ अपडेट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि, उनकी मां ठीक हो रही हैं और अब घर लौटने वाली हैं। इस वीडियो में उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सेस को धन्यवाद दिया है।
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो:
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के जरिए हेल्थ कर्मचारियों को शुक्रिया अदा किया है। वही सोशल डिस्टेंसिंग की बात भी कही है, लेकिन इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि, लोगों को कोरोना के मरीजों के साथ इमोशनल दूरी नहीं बनानी चाहिए।
इस वीडियो के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा है, "मेरी मां कोकिला बेन अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा हर मेडिकल पैरामीटर्स के हिसाब से स्वस्थ घोषित कर दी गई है। वे अब होम क्वरान्टीन में रहेंगी। आप सुरक्षित रहिए और कोरोना के मरीजों और परिवारों के साथ इमोशनल दूरी बिल्कुल मत बनाइए। बीएमसी के अधिकारी और डॉक्टर्स सही मायने में हीरो हैं।"
अनुपम खेर ने वीडियो में क्या कहा:
सामने आए इस वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं कि, कोकिलाबेन के डॉक्टर्स ने उनकी मां को स्वस्थ बताया है। हालांकि, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें खुद को कुछ दिन के लिए होम क्वारंटाइन पर करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि, मैं कोकिलाबेन के डॉक्टर्स, स्टाफ, नर्सेस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि, उन्होंने मेरी मां इस मुश्किल समय में बहुत ध्यान रखा। उन्होंने फैन्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि, आप सभी ने मुझे बहुत ढांढस दिया, मेरा साथ दिया। आप सभी ने मुझे दुआएं दीं। मेरे लिए प्रार्थनाएं की। मेरा हाथ पकड़कर रखा। मेरे लिए शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि, मैं किस तरह से आपको शुक्रिया कहूं।''
वीडियो में अनुपम खेर ने कहा, ''अपने घर के आस-पास अगर किसी को कोरोना हो जाता है, तो लोग उससे दूरी बना लेते हैं। हालांकि यह सही विचार के साथ किया जाता है। मैं बाकी परिवार वालों के लिए भी दुआ करता हूं कि, वो भी ठीक हो जाएं।'' बता दें कि, अनुपम की मां दुलारी 12 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। उनके अलावा अनुपम खेर के भाई राजू खेर, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा भी संक्रमित थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।