भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू हो चुका है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 4324 केस मिले हैं। 27 मरीजों की मौत हुई है। 6 महीने में यह एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 9 अक्टूबर 2020 को 27 मौतें दर्ज की गई थीं। एक्टिव केस भी 28 हजार के पार पहुंए गए हैं। कोरोना की पहली लहर में एक्टिव केस 21 हजार के पार नहीं हो पाए थे। एक सप्ताह में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पॉजिटिविटी रेट 7 अप्रैल को 13 प्रतिशत हो चुका है।
कोरोना को कंट्रोल करने के लिए पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार का लॉकडाउन किया गया है। प्रदेश के 52 में से सिर्फ 9 जिले श्योपुर, अलीराजपुर, भिंड, छतरपुर, बुरहानपुर, दतिया, मुरैना, निवाड़ी और सीधी में 20 से कम पॉजिटिव केस है। शेष जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
अप्रैल माह के आंकड़े देखे तो एक सप्ताह में 24,281 कोरोना संक्रमित मिले। इस अवधि में 115 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। सबसे ज्यादा चिंताजनक यह है कि इन 7 दिनों में 8,724 एक्टिव केस बढ़े हैं। यही वजह है कि सरकार ने अस्पतालों में व्यवस्थाएं बढ़ाना शुरु कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 50प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सुबह अपने निवास पर हाई लेबल बैठक बुलाई थी। जिसमें मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जोहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना की समीक्षा की गई।
बड़े शहरों में कंटेटमेंट एरिया बढ़ाए जाएंगे :
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि मेरी मंशा लॉकडाउन लगाने की नहीं रही है। लेकिन अब अभूतपूर्व संकट है। प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में दो दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। बड़े शहरों में कंटेटमेंट एरिया बढ़ाने का फैसला लिया है। कोरोना मरीजों के इलाज की सभी व्यवस्थाएं करेंगे।
बेड की संख्या बढ़ाकर 1 लाख की जाएगी :
सरकार ने तय किया है कि अब कोरोना मरीजों के लिए 1 लाख बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसमें से अधिकतर कोविड केयर सेंटर में होंगे आक्सीजन की सप्लाई का कोई संकट नहीं है। भिलाई स्टील प्लांट से ऑक्सीजन मिलना शुरू हो जाएगी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से चर्चा हुई है। दवाओं की कमी ना रहे, इसका प्रबंध किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।