राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। वहीं, भारत में भी यह बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। हालांकि, खुशी की बात यह है कि, बिना किसी प्रमाणित दवाई के भी भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जहां एक तरफ भारतवासी कोरोना की वैक्सीन के इंतजार में बैठे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। एक नजर डालें पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर।
भारत में कोरोना का आंकड़ा :
भारत में कोरोना वायरस जंगल में लगी आग की तरफ दिन ब दिन फैलता ही जा रहा है। हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। वहीं अब 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 97,68,643 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 3,70,974 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 92,53,388 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 1,41,817 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों में एक्टिव सामने आए मामले :
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 31,522 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 412 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच ठीक होने वालों का आंकड़ा 37,725 रहा। हालांकि, एक राहत की बात यह भी है कि, सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की गई है।
रिकवरी रेट % :
अगर वर्तमान में देश के कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट की बात करते हैं तो देश में रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) लगभग 94.74% है, जबकि मरने वाले लोगों की मृत्यु दर 1.45% है। एक्टिव केस की दर भी घटकर 3.81% हो गई है। ये एक अच्छा संकेत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।