हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 689 नये मामले
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 689 नये मामलेSocial Media

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 689 नये मामले

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 689 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,08,401 तक पहुंच गयी है।
Published on

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 689 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,08,401 तक पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी तक 9,95,147 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 के सक्रिय मामले इस समय 2610 हैं। इस महामारी से राज्य में अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.05 फीसदी है।

हरियाणा में अन्य जिलों की अपेक्षा गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं। नए मामलों में गुरुग्राम से 480, फरीदाबाद में 85, हिसार 13, सोनीपत 20, करनाल नौ, पंचकूला 36, अम्बाला आठ, पानीपत तीन, सिरसा तीन, रोहतक 12, यमुनानगर चार, कुरुक्षेत्र एक, भिवानी चार, रेवाड़ी दो, जींद तीन, झज्जर दो, कैथल और पलवल एक-एक तथा चरखी दादरी में कोरोना के दो मामले सामने आये हैं। राज्य के महेंद्रगढ़, फतेहाबाद और नूंह जिलों में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य में अभी तक कुल 4,37,84,495 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 2,35,57,828 लोगों को कोरोना की पहली तथा 1,93,72,521 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com