वेलिंगटन। न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑकलैंड (Auckland) में सोमवार को कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Corona Delta Variants) के 53 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) से संक्रमितों की कुल संख्या 562 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ऑकलैंड (Auckland) में सामुदायिक मामलों की संख्या बढ़कर 547 हो गयी है तथा राजधानी वेलिंगटन (Wellington) में ऐसे मामलों की संख्या महज 15 है।
प्रधानमंत्री जैसिंदा अर्डर्न (Prime Minister Jacinda Ardern) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑकलैंड (Auckland) में दो और हफ्तों के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन (Lock down) रहेगा जबकि ऑकलैंड (Auckland) के दक्षिण में मंगलवार रात 11 बजकर 59 मिनट से एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन (Lock down) लागू रहेगा। नॉर्थलैंड गुरुवार रात 11 बजकर 59 मिनट से लेवल 3 का लॉकडाउन (Lock down) लागू है।
गौरतलब है कि लेवल-4 के अलर्ट में लॉकडाउन (Lock down) के दौरान सुपरमार्केट, फ़ार्मेसी और सर्विस स्टेशन जैसे आवश्यक सेवाओं को छोड़कर व्यवसाय और स्कूल बंद रहेंगे। लेवल-3 के लॉकडाउन (Lock down) के तहत निर्माण कार्यों में छूट मिलेगी और आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ फिर से शुरू किया जा सकता है। न्यूजीलैंड (New Zealand) में वर्तमान में कोरोना (Corona) सक्रिय मामलों की कुल संख्या 603 है। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,163 हो गयी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।