दक्षिण कोरिया में कोरोना के 4126 नए मामले
सोल। दक्षिण कोरिया (South Korea) में कोरोना वायरस (कोविड-19) (Corona Virus - Covid19) के 4126 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर छह लाख 53 हजार 792 पर पहुंच गई है। हाल ही में कोरोना (Corona) संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं उसका कारण सोल महानगर इलाके में छोटे से समूह के बीच फैला संक्रमण है। नए मामलों में सोल से 1150 मामले, 1496 मामले योंगी प्रांत और 273 मामले इंचियोन सिटी में रहने वाले लोग हैं। इस वायरस का प्रसार अब गैर-महानगरीय इलाकों में भी हो गया है। इन इलाकों में 1012 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो स्थानीय रूप से बीमारी के प्रसार का 25.7 प्रतिशत है।
नए मामलों में से 195 विदेश से आए लोग हैं और इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 271 पर पहुंच गया है। पिछले दिन की तुलना में संक्रमित लोगों में से 882 की हालत गंभीर बनी हुई है और 71 लोगों की स्थिति में सुधार भी हुआ है। इस बीच संक्रमण से नौ और लोगों की मौत भी हो गई है और कुल मरने वालों की संख्याा 5887 हो गई है। देश में कोरेाना मृत्यु दर 0.9 प्रतिशत है।
देश में चार करोड़ 42 लाख 91 हजार 971 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है और चार करोड़ 27 लाख 57 हजार 523 लोगों को टीके की दोनों डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा एक करोड़, 96 लाख, 73 हजार 906 लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई जा चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।