भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आज 184 नए मामले सामने आने और 217 के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय मामले घटकर 2041 पर आ गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार भोपाल और इंदौर जिले में 49-49 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सबसे अधिक सक्रिय मामले भोपाल जिले में 625 हैं, जो कुल सक्रिय मामलों 2041 का लगभग एक तिहायी है। इसके बाद सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदौर जिले में 317, जबलपुर में 175 और सागर जिले में 57 जिले हैं। राज्य के सभी 52 जिलों में सक्रिय मामले हैं, लेकिन इनकी संख्या अपेक्षाकृत कम है।
राज्य में आज 15446 सैंपल की जांच में 184 कोरोना सक्रिय मामले पाए गए। आज ग्वालियर जिले में 07, जबलपुर में 20, सागर में 07, खरगोन में 03, उज्जैन में 06, रतलाम में 01 और धार जिले में 03 नए मामले सामने आए। हांलाकि राहत की बात है कि कुल 52 में से 22 जिलों में आज कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
राज्य में अब तक कुल 2,56,398 व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और इनमें से 3820 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुल 2,50,537 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके हैं। शेष 2041 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत 16 जनवरी को हुयी थी और पहले चरण में अब तक कुल 3,39,771 हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। पहले चरण में 4,16,000 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है, जो फ्रंटलाइनर कोरोना वॉरियर्स हैं।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।