ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जीआर मेडिकल कॉलेज एवं मुरार जिला अस्पताल से शनिवार को 17 मरीजों के पॉजीटिव होने की पुष्टि की गई। शुक्रवार को मरीजों के नाम पते गलत होने के कारण पूरा अमला चकरघिन्नी हो गया था, इसलिए शनिवार को लगभग साढ़े तीन सौ मरीजों की जांच ही की गई। साथ ही जांच रिपोर्ट का समय भी बदल दिया गया है। रविवार से सुबह 11 से 1 बजे के बीच रिपोर्ट जारी की जायेगी ताकि किसी तरह की समस्या नहीं रहे। अब तक पॉजीटिव मरीजों की संख्या 905 हो गई है।
कोरोना पॉजीटिव मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। साथ ही रात को आने वाली जांच रिपोर्ट चक्कर में सभी परेशान हो रहे थे। पॉजीटिव मरीजों को सुबह 4 से 5 बजे के बीच अस्पताल पहुंचाया जा रहा था। इतना ही नहीं बल्क में हो रही जांच के चक्कर में नाम पते भी गलत हो रहे थे। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने जांच रिपोर्ट सुबह जारी करने का निर्णय लिया है। अगर सुबह 11 से 1 बजे के बीच जांच रिपोर्ट जारी की जायगी ताकि मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में अधिक परेशानी न हो। रात 12 बजे तक पॉजीटिव आए मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। अगर किसी तरह की समस्या भी होती है तो दिन भर का समय मिलने के कारण उसे आसानी से हल किया जा सकता है। शनिवार को कुल 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
सहायक आयुक्त कोरोना संक्रमित :
नगर निगम में लगातार अधिकारी एवं कर्मचारी पॉजीटिव आ रहे हैं। शनिवार को सहायक आयुक्त की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनके पास जनकल्याण विभाग का कार्य है और पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपए का लोन दिलाने संबंधी कार्य यही देख रहे थे। इस कार्य में लगे स्टाफ की भी जांच कराई जायगी। वहीं दूसरी तरफ जांच रिपोर्ट में दो पुलिस वाले भी पॉजीटिव आए हैं। इनकी ड्यूटी सीएम के कार्यक्रम में लगानी थी इसलिए पहले जांच कराई गई। इसी जांच में यह पॉजीटिव पाए गए हैं। साथ ही मंगाराम फैक्ट्री में काम पर जाने वाला एक युवक भी पॉजीटिव आया है। यह युवक कुछ दिन अवकाश के बाद फैक्ट्री पहुंचा था तो प्रबंधन ने कोरोना की जांच कराने के लिए कहा। जांच रिपोर्ट में युवक पॉजीटिव आया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।