न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले दर्ज

न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले दर्ज
न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले दर्जSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड (New Zealand) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 148 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह जानकारी रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। विभाग ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के नए मामलों में 144 सामुदायिक मामले हैं जबकि चार मामले बाहर के हैं, जिसका पता सीमा पर जांच के दौरान पता चला है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की कुल संख्या बढ़कर 8118 हो गई है जो सबसे ज्यादा ऑकलैंड तथा बाहरी इलाके में है। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 82 मरीजों का उपचार न्यूजीलैंड (New Zealand) के अस्पतालों में किया जा रहा है जिसमें से नौ मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।

कोरोना (Corona) महामारी आने के बाद से न्यूजीलैंड (New Zealand) में अभी तक कोरोना (Corona) के कुल मामले 10,891 सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार न्यूजीलैंड (New Zealand) के 85 प्रतिशत योग्य लोगों को कोरोना (Corona) के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के सबसे बडे शहर ऑकलैंड में कोरोना (Corona) से निपटने के लिए अलर्ट 3 जारी किया गया जो प्रतिबंधों की तीव्रता को दर्शाता है जबकि पूरे देश में कोरोना (Corona) सतर्कता का दूसरा स्तर लागू है। भवनों और सार्वजनिक इमारतों में किसी भी तरह की गतिविधियों के लिए 100 लोगों की सीमा निर्धारित की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com