घाटे के चलते Zomato 225 शहरों से समेट चुकी कारोबार, कंपनी के ताजा आंकड़े
राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कई सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कई बिजनेस पर इसका काफी बुरा प्रभाव आज भी नजर आ रहा है। इस नुकसान के चलते कई कंपनियां छंटनी करने पर तो कई अपने स्टोर्स तक ही बंद करने पर मजबूर हैं। जहां, पिछले महीनों से ही कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। वहीं, दुनियाभर में बहुचर्चित ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी Zomato ने दो देशों के बाद अब भारत के भी 200 से ज्यादा शहरों से कारोबार समेट लिया है। यानी अब इन शहरों में Zomato की सर्विस मिलना बंद हो चुकी है।
Zomato ने बंद की सर्विस :
दरअसल, मशहूर ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी Zomato ने भारत के कुल 225 छोटे शहरों से अपना कारोबार समेट लिया है, यानी अब इन सभी शहरों में कंपनी की सर्विस बंद हो गई है। इस बारे में जानकारी Zomato ने दी है। इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर तिमाही में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू भी घटने की जानकारी दी है। जिससे जाहिर है कि, कंपनी को यह कदम घाटे के चलते उठाना पड़ा है। कंपनी ने बताया है कि, कंपनी ने ऐसे शहरों में सर्विस बंद की है जिन शहरों की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू दिसंबर तिमाही में केवल 0.3% क्रॉन्ट्रीब्यूट हुई है। इतना ही नहीं इन सबके चलते ही कंपनी को दिसंबर में खत्म तिमाही में 346.6 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा। कंपनी हाल ही में तीसरी तिमाही (Q3FY23) के आंकड़े भी जारी कर चुकी हैं।
कंपनी का कहना :
शहरों में कंपनी की सर्विस बंद होने को लेकर कंपनी का कहना है कि, 'पिछली कुछ तिमाहियों में इन शहरों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। इसलिए इन शहरों में सेवा बंद कर दी गई है।' इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि, 'Zomato ने ऑर्डर फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के मकसद से गोल्ड सब्सक्रिप्शन नाम का एक प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम में अब तक 9 लाख लोगों के जॉइन होने की भी खबर है।' बता दें, कंपनी ने सिर्फ शहरों की संख्या बताई है, लेकिन इन शहरों के नाम की कोई जानकारी नहीं दी है। खबर तो यह भी है कि, कंपनी लगातार मुनाफा बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है।
Zomato के ताजा आंकड़े :
बताते चलें, साल 2021-22 के दौरान Zomato की फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी सर्विस 1,000 से ज्यादा शहरों में जारी थी। जबकि, अब 225 शहर इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा कंपनी द्वारा जारी ताजा आंकड़ो की बात करें तो, 'वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का घाटा 5 गुना से बढ़कर 343 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि, कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 75% बढ़त दर्ज हुई है और यह बढ़कर 1112 करोड़ रुपए से 1,948 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।