Nikhil Kamat
Nikhil KamatRaj Express

ओम्नीचैनल ज्वैलरी रिटेलर ब्लूस्टोन में 100 करोड़ निवेश करेंगे जिरोधा के प्रमोटर निखिल कामत

जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ओम्नीचैनल ज्वैलरी रिटेलर ब्लूस्टोन में निवेश करेंगे। ब्ल्यूस्टोन के फाउंडर-सीईओ गौरव कुशवाहा ने इन चर्चाओं की पुष्टि की है।
Published on

राज एक्सप्रेस। जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ओम्नीचैनल ज्वैलरी रिटेलर ब्लूस्टोन में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। यह निवेश एक फंडिंग राउंड का हिस्सा है, जिसमें जोमैटो के फाउंडर व चीफ एग्जीक्यूटिव दीपिंदर गोयल और सीईओ अमित जैन और वित्तीय सेवा फर्म आईआईएफएल भी शामिल हैं। चर्चा है कि मणिपाल समूह के चेयरमैन रंजन पई और इंफो एज वेंचर्स भी फंडिंग राउंड में शामिल हैं। दोनों ने लगभग 100-100 करोड़ रुपये का योगदान किया है। इसके अलावा, ब्लूस्टोन के मौजूदा निवेशक भी इस फंडिंग राउंड में भाग ले रहे हैं।

ब्लूस्टोन के फाउन्डर और सीईओ गौरव ने की पुष्टि

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्ल्यूस्टोन के फाउंडर और सीईओ गौरव सिंह कुशवाहा ने इन चर्चाओं की पुष्टि की है। उनका कहना है कि ब्लूस्टोन 6.5 करोड़ डॉलर (लगभग 550 करोड़ रुपये) का फंडिंग राउंड सिक्योर करने के फाइनल दौर में है। इसके बाद ब्लूस्टोन का मूल्यांकन लगभग 3,600 करोड़ रुपये हो जाएगा। हालांकि इस खबर की किसी और तरीके से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

2011 में शुरू हुई थी ब्लूस्टोन

ब्लूस्टोन साल 2011 में शुरू हुई थी। इसे एक्सेल पार्टनर्स और सामा कैपिटल ने शुरू किया गया था। शुरुआत में यह कंपनी केवल ऑनलाइन कारोबार करती थी, लेकिन अब यह ऑफलाइन मार्केट में भी सक्रिय है। साल 2013 आते-आते ब्लूस्टोन ने ऑनलाइन 10,00,000 प्सस यूनीक मंथली विजिटर्स के मार्क को छू लिया था। सन 2018 में कंपनी ने दिल्ली में अपना पहला डिजिटली इंटीग्रेटेड एक्सपीरियंस स्टोर लॉन्च किया था। साल 2022 में जयपुर में तीसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू की थी।

कैरटलेन प्रमुख प्रतिद्वंदी, जिसमें टाइटन की हिस्सेदारी

इससे पहले कंपनी हीरो समूह के सुनील कांत मुंजाल के फैमिली ऑफिस से 3 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है। इसके बाद कंपनी की वैल्यूएशन 37.8 करोड़ डॉलर हो गई थी। ब्लूस्टोन की प्रमुख प्रतिद्वंदी कैरटलेन है, जिसमें टाटा समूह की कंपनी टाइटन की हिस्सेदारी है। बाद में टाइटन ने कैटरलेन के फाउंडर मिथुन सचेती का हिस्सा भी खरीद लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com