Yes Bank Share : SBI को मिली Yes बैंक में डिसइनवेस्टमेंट की मंजूरी, शेयर में भी उछाल

Yes Bank Share : पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि SBI, Yes बैंक के पूरे हिस्से को बेचना चाहती ब्लॉक डाल के माध्यम से बेचना चाहती है।
Yes Bank Share : SBI को मिली Yes बैंक में डिसइनवेस्टमेंट की मंजूरी
Yes Bank Share : SBI को मिली Yes बैंक में डिसइनवेस्टमेंट की मंजूरीRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • Yes बैंक के शेयर में 6% , SBI में 1% का उछाल।

  • SBI 808.50 रुपए, Yes बैंक 27.55 रुपए पर कर रहा ट्रेड।

Yes Bank Share : मुंबई। Yes बैंक के शेयरों में 6 प्रतिशत की उछाल और SBI के शेयरों में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकारी बैंकों को प्राइवेट बैंकों में डिसइनवेस्टमेंट की सरकार से मंजूरी मिल गई है। 29 अप्रैल को आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यस बैंक में से 25.02 प्रतिशत की हिस्सेदारी निकाल सकता है क्योंकि मार्च में लॉक इन पीरियड खत्म हुआ है।

SBI ने पहले हिस्से बेचने सेे किया था इंकार :

पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि SBI Yes बैंक के पूरे हिस्से को बेचना चाहती ब्लॉक डाल के माध्यम से बेचना चाहती है , ब्लॉक डील मोड शेयर को बेचने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तरीका है। SBI Yes बैंक में अपने 5000 से 7000 करोड़ के शेयर्स को ब्लॉक डील माध्यम से बेचना चाहती है जिसपर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। 8 फरवरी 2024 को SBI ने शेयर बेचने वाली रिपोर्ट पर कहा था कि Yes बैंक में अपनी हिस्सेदारी को नहीं बेच रहे है, यह सब रिपोर्ट गलत है। 29 अप्रैल को 11 बजे तक SBI के शेयर 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 808.50 रुपए और Yes बैंक 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 27.55 रुपए पर ट्रेड कर रहे है।

SBI और Yes बैंक :

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, इसकी स्थापना 1955 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है। यस बैंक एक प्राइवेट बैंक है जिसकी स्थापना 2005 में हुई थी और भारत में निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। वर्तमान में यस बैंक में एसबीआई की 26.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com