Xiaomi ने Mi 11 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स ग्लोबली किए लॉन्च

चाइना की जानी मानी टेक कंपनी Xiaomi ने भी अपने तीन नए स्मार्टफोन्स ग्लोबली लॉन्च कर दिए हैं, जो कि, Mi 11 सीरीज के हैं।
Mi 11 series smartphones
Mi 11 series smartphones Social Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। पिछला साल लगभग हर सेक्टर की कंपनी के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ। हालांकि, साल के अंत तक कंपनियों के हालात एक बात फिर पटरी पर लौट आए थे, लेकिन इसके बावजूद भी कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इस नुकसान को ओवेर कम करने के लिए एक से एक नए स्मार्टफोन्स लांच कर रही है। इसी कड़ी में चाइना की जानी मानी टेक कंपनी Xiaomi ने भी अपने तीन नए स्मार्टफोन्स ग्लोबली लॉन्च कर दिए हैं, जो कि, Mi 11 सीरीज के हैं।

Mi 11 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स :

दरअसल, चाइना की जानी मानी सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अब ग्लोबल मार्केट में Mi 11 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स लांच किए हैं। बता दें, कंपनी ने इन स्मार्टफोन को Mi 11 Pro, Mi 11 Ultra और Mi 11 Lite के नाम से उतारा है। इसे कंपनी ने 29 मार्च की रात वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया था कंपनी ने इसमें कई खास प्रीमियम फीचर्स को ऐड किया है। इनमें से Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra कंपनी के हाई-एंड डिवाइस हैं जबकि, Mi 11 लाइट को Xiaomi Mi 11 के टोन्ड डाउन वर्जन के तौर लांच किया गया है। इन सभी फोन की बिक्री अप्रैल महीने में शुरू की जाएगी।

Mi 11 सीरीज के स्मार्ट फोन के फीचर्स :

  • इन स्मार्टफोन्स में रियर पैनल पर फोन का कैमरा बंप मिनी सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है।

  • Mi 11 Ultra की डिजाइन यदि आप देखे तो वो Mi 11 से काफी अलग है।

  • फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP GN2 मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

  • इस फोन में कैमरे की बात की जाए तो, सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  • Mi 11 Ultra में दिया गया डिस्प्ले 6.81 इंच का 2K AMOLED पंच-होल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा।

  • कंपनी ने स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी को 67W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ उतारा है। जबकि इसमें डिवाइस रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट भी दिया गया है।

  • Mi 11 अल्ट्रा को कंपनी IP68 वॉटर एंड डर्ट रेसिस्टेंस के साथ लाई है।

  • इसके स्टीरियो स्पीकर्स में हार्मन कार्डन ऑडियो, NFC सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

  • कैमरा मॉड्यूल में 50MP सैमसंग GM2 सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

  • 20MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट वायर्ड/वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलेगी। जबकि, फोन 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

  • IP68 रेटिंग वाले इस Mi 11 Pro का डिजाइन Mi 11 जैसा ही है और इसमें 6.81 इंच का AMOLED 2K डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है।

  • Mi 11 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। जबकि बाकी दोनों मॉडल्स स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे। वहीं, Mi 11 लाइट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780G के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है।

  • Mi 11 Lite 5G में कैमरा मॉड्यूल में 64MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक मैक्रो लेंस रखा गया है।

  • 20MP फ्रंट कैमरा वाले डिवाइस में 4,250mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

Mi 11 Ultra की कीमत

Mi 11 Ultra की शुरुआती कीमत कुछ इस प्रकार है -

  • 8GB+256GB वाले मॉडल की कीमत 5,999 युआन जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 66,300 रुपये के लिए रखी गई है।

  • 12GB+265GB वाले मॉडल की कीमत 6,499 युआन जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 71,900 रुपये के लिए रखी गई है।

  • 12GB+512GB वाले मॉडल की कीमत 6,999 युआन जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 77,400 रुपये के लिए रखी गई है।

Mi 11 Pro की कीमत :

Mi 11 Pro की शुरुआती कीमत कुछ इस प्रकार है -

  • 8GB+128GB वाले मॉडल की कीमत 4,999 युआन जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 55,300 रुपये के लिए रखी गई है।

  • 8GB+256GB वाले मॉडल की कीमत 5,299 युआन जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 58,400 रुपये के लिए रखी गई है।

  • 12GB+256GB वाले मॉडल की कीमत 5,699 युआन जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 63,000 रुपये के लिए रखी गई है।

Mi 11 लाइट की कीमत :

Mi 11 लाइट की शुरुआती कीमत कुछ इस प्रकार है -

  • 8GB+128GB वाले मॉडल की कीमत 2,299 युआन जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 25,400 रुपये के लिए रखी गई है।

  • 8GB+256GB वाले मॉडल की कीमत 2,599 युआन जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 28,700 रुपये के लिए रखी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com