राज एक्सप्रेस। भारत सरकार द्वारा चीन के प्रति सख्त रवैया दिखाते हुए 2 बार डिजिटल स्ट्राइक की। जिसके तहत भारत ने चीन के पहले 59 बाद में 47 ऐप्स बैन कर दिए। इसको लेकर चीन की बौखलाहट अलग ही नजर आ रही थी। भारत ने इन चाइनीज ऐप्स को बैन करने के पीछे प्राइवेसी को खतरा होने का हवाला दिया था। वहीं, इस मामले पर अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना बयान जारी किया है।
Xiaomi के ऐप्स भी शामिल :
दरअसल, भारत में बैन की गई ऐप्स में ByteDance का शार्ट वीडियो मेकिंग एंड शेयरिंग ऐप TikTok, Alibaba का UC Browser जैसे कई ऐप्स के साथ Xiaomi का Mi Community app और Mi Browser भी शामिल था। इसी के चलते Mi कंपनी को लेकर ऐसे सवाल उठने लगे कि, Xiaomi के स्मार्टफोन में कंपनी इन ऐप्स को प्रीलोड करके देती है तो कंपनी इन ऐप्स के इस्तेमाल पर रोक लगाएगी या नहीं। इसी मुद्दे पर Xiaomi ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस बारे में बयान साझा किया है।
Xiaomi का बड़ा बयान :
बताते चलें, Xiaomi India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी कर बैन हुए चाइनीज ऐप्स को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी का कहना है कि, भारत सरकार द्वारा बैन किया गया कोई भी ऐप भारत में लॉन्च किए गए Xiaomi के स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं होगा। Xiaomi ने यूजर्स के डाटा प्राइवेसी को लेकर स्पस्टीकरण देते हुए भी कहा है कि, Xiaomi फोन में भारतीय यूजर्स का डाटा 100 प्रतिशत सुरक्षित है। साथ ही Xiaomi कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि,
ब्लॉक किए गए ऐप्स में से कोई भी उपलब्ध नहीं होगा
MIUI क्लीनर ऐप भारतीय सरकार द्वारा प्रतिबंधित स्वच्छ मास्टर ऐप का उपयोग नहीं कर रहा है।
भारतीय उपयोगकर्ता डेटा का 100% भारत में रहता है
MIUI का एक नया संस्करण जल्द ही आ रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।