राज एक्सप्रेस। जैसा की सभी जानते हैं कि, जब भी किसी देश की आर्थिक मदद की जरूरत होती है तब वह देश वर्ल्ड बैंक से आर्थिक मदद के तौर पर कर्ज लेता है और वर्ल्ड बैंक उसे कर्ज देता है। इसके अलावा कई ऐसे फैसले होते हैं जिन्हे वर्ल्ड बैंक को लेने की पूरी आजादी है। वहीं, अब वर्ल्ड बैंक ने एक अहम् फैसला लेते हुए ‘डूइंग बिजनस रिपोर्ट’ के प्रकाशन को स्थगित कर दिया है।
वर्ल्ड बैंक का अहम् फैसला :
दरअसल, गुरुवार को वर्ल्ड बैंक ने अपनी कारोबार सुगमता (डूइंग बिजनेस) के बारे में जारी होने वाली ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट’ के प्रकाशन को स्थगित रखने के फैसले का ऐलान किया है। बैंक द्वारा यह फैसला पिछली कुछ समय में सामने आई रिपोर्टों के डेटा में बदलाव में हुई कई अनियमितताओं के चलते लिया गया है। इस बारे में वर्ल्ड बैंक ने जानकारी देते हुए एक बयान भी जारी किया है।
वर्ल्ड बैंक का बयान :
वर्ल्ड बैंक बयान के अनुसार, 'अक्टूबर 2017 और 2019 में प्रकाशित डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2018 और डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2019 के डेटा में बदलाव के संबंध में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। ये बदलाव डूइंग बिजनेस के तरीके के साथ साम्य नहीं थे।’ साथ ही इस बयान में कहा गया है कि, 'इन बदलावों से जो देश सर्वाधिक प्रभावित हुए थे, उनके प्राधिकरणों ने विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड को इससे अवगत कराया। चूंकि हम अभी अपना आकलन करेंगे, इसलिये हमने डूइंग बिजनेस रिपोर्ट के प्रकाशन को रोकने का फैसला किया है।’
डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020 में भारत का स्थान :
बताते चलें, भारत का स्थान डूइंग बिजनस रिपोर्ट 2020 में 14 स्थानों को पीछे छोड़ते हुए 63वें स्थान पर पहुंच गया है। ज्ञात हो कि, भारत बीते पांच सालों यानि 2014 से लेकर 2019 तक में 79 स्थानों को पीछे छोड़ते हुए आगे आया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।