इन आसान टिप्स की मदद से आप कम कर सकते हैं अपने होम लोन का झंझट, जानिए कैसे?
राज एक्सप्रेस। देशभर में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। आज के इस दौर में लोगों के लिए रोजमर्रा की चीजें खरीदना भी आसान नहीं रह गया है। ऐसे में बात अगर खुद के घर की करें तो आम आदमी के पास खुद की इतनी सेविंग भी नहीं होती कि वह एकमुश्त में अपने सपनों का घर खरीद सके। इस स्थिति में लोगों के पास एक ही ऑप्शन बाकि रह जाता है, और वह है होम लोन। हालांकि हर किसी के लिए होम लोन लेना भी आसान नहीं होता, और अगर कोई लोन ले भी लेता है तो इसका बोझ इतना अधिक होता है कि वह व्यक्ति को परेशान करके रख देता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं जो आपके होम लोन के बोझ को कुछ हद तक कर कर देंगी।
बढ़ा दें EMI की राशि
सबसे पहले तो अपने बैंक से यह पता करें कि क्या आप अपने लोन की EMI राशि को बढ़ा सकते हैं या नहीं। यदि यह संभव है तो जरुर ऐसा करें। क्योंकि ऐसा करने से आपका लोन जल्दी खत्म हो जाता है और साथ में प्रिंसिपल अमाउंट भी कम होता जाता है।
प्री पेमेंट की करें व्यवस्था
जब कभी आपके पास एक्स्ट्रा पेमेंट या पैसा आता है तो उसे अपने पास जमा करते रहें। इसके बाद जब एक अच्छी खासी रकम जमा कर लें तो उसे होम लोन के प्री पेमेंट के रूप में उपयोग करें। ऐसा करने से आपका लोन अमाउंट कुछ समय में ही काफी कम हो जाएगा। यह लोन की सीमा के साथ ही इंटरेस्ट रेट कम करने में भी मदद करेगा।
एकमुश्त भुगतान
कई बार ऐसा होता है जब व्यक्ति के पास कहीं से रुका हुआ पैसा या फिर संपत्ति, बिज़नेस आदि के जरिए अच्छा खासा पैसा आ जाता है। ऐसी स्थिति में आप अपने होम लोन का भुगतान एकमुश्त भी कर सकते हैं। ऐसा करके आप होम लोन से छुटकारा पा लेंगे।
लोन ट्रांसफर
कई बार कम सैलरी के चलते लोगों को होम लोन हाई इंटरेस्ट पर मिलता है। लेकिन आगे चलकर यदि आपकी सैलरी अच्छी हो जाती है तो इस दौरान आप अपने होम लोन की बची हुई राशि को किसी दूसरे बैंक में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं। ऐसा करने पर आपको दूसरे बैंकों से लो इंटरेस्ट रेट मिलने की संभावना होती है जो आपके होम लोन के बोझ को काफी हद तक कम कर देती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।