जल्दी ही सरकारी प्लेटफार्म ओएनडीसी पर उपलब्ध होगा भीम ऐप
यूपीआई आधारित भीम ऐप को साल 2016 में लॉन्च किया गया था
गूगल पे, फोन पे, पेटीएम की संयुक्त रूप से 98% है बाजार में हिस्सेदारी
राज एक्सप्रेस । भारत में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में गूगल पे और वॉलमार्ट समर्थित फोनपे के वर्चस्व को चुनौती देने के लिए भारत इंटरफेस फॉर मनी या भीम ऐप जल्दी ही सरकार समर्थित गैर-लाभकारी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। इस बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित भीम एक अलग डिवीजन के माध्यम से ONDC पर ई-कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश करेगा। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है कि ONDC पर भोजन और पेय पदार्थ, किराना, फैशन और कपड़े जैसी चीजों की खरीदारी करने में सक्षम BHIM ऐप को प्रतिस्पर्धियों गूगल पे और फोन पे की तुलना में यूजर्स अधिक पसंद करेंगे।
इस संबंध में पूछे गए सवाल का NPCI और ONDC ने कोई जवाब नहीं दिया है। NPCI के डिजिटल भुगतान रेलरोड यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर आधारित BHIM को 2016 में लॉन्च किया गया था, लेकिन गूगल पे और फोनपे जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में इसे बहुत कम अपनाया गया है। गूगल पे और फोनपे दोनों भी यूपीआई प्लेटफॉर्म पर हैं और सीधे बैंकों के माध्यम से ई-भुगतान की सुविधा प्रदान करने और कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिहाज से डिज़ाइन किए गए हैं। माना जा रहा है कि भीम के ओएनडीसी पर डेब्यू करने के साथ, इसकी संभावनाओं में सुधार होने की उम्मीद है।
जनवरी में यूपीआई स्पेस के तीसरे सबसे बड़े खिलाड़ी पेटीएम पर नियामक प्रतिबंधों के लागू होने के बाद से भीम डाउनलोड होने में तेज उछाल देखने को मिल रही है। ऐप इंटेलिजेंस फर्म ऐपफिगर्स के आंकड़ों से पता चला है कि भीम ऐप डाउनलोड में 27 जनवरी को प्ले स्टोर पर 111,000 डाउनलोड से 3 फरवरी को 135,000 डाउनलोड तक 21.5% की साप्ताहिक वृद्धि देखने को मिली है। NPCI ने मार्च में ONDC के रणनीतिक पहलों के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष राहुल हांडा को BHIM के मुख्य व्यापार अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। हांडा फरवरी 2022 से मार्च 2024 तक दो साल से अधिक समय तक ONDC से कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में जुड़े थे।
विशेषज्ञों का मानना है कि 2016 में काफी धूमधाम के साथ लॉन्च होने के बावजूद, बजट की कमी के कारण भीम ऐप अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ गया है। अर्नस्ट एंड यंग इंडिया के पार्टनर और भुगतान क्षेत्र के लीडर रणदुर्जय तालुकदार ने कहा, भीम ऐप गूगल पे, फोन पे और पेटीएम से हार गया। इन तीनों की इस समय संयुक्त रूप से 98% बाजार हिस्सेदारी है। इसके मुकाबले भीम ऐप की बाजार हिस्सेदारी नगण्य है। उन्होंने कहा, उपभोक्ताओं को कैशबैक के साथ लुभाने के लिए BHIM के लिए कोई अलग से विपणन बजट नहीं निर्धारित किया गया । मर्चेंट से संपर्क विकसित करने के लिए अलग से प्रयास नहीं किए गए, जबकि पेटीएम, फोनपे और गूगल पे ने व्यापारियों के बीच पहुंच बनाने के लिए बड़ी मात्रा में निवेश किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।