विप्रो कर्मचारियों की संख्या में लगातार छठी तिमाही में देखने को मिली गिरावट

विप्रो के कर्मचारियों की संख्या में लगातार छठी तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों के विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई है।
Saurav Govil
विप्रो के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) सौरव गोविलRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • बीते साल विप्रो से निकाले गए 24.516 कर्मचारी

  • यह लगातार दूसरा साल जब कर्मचारियों की संख्या घटी

  • इस समय कुल कर्मचारियों की संख्या 2,34,054 है

राज एक्सप्रेस। विप्रो के कर्मचारियों की संख्या में लगातार छठी तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों के विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई है। पिछला वित्त वर्ष लगातार दूसरा साल था, जब कर्मचारियों की संख्या में कमी देखने को मिली थी। इसके बाद भी विप्रो ने हायरिंग की पहल नहीं की है। विप्रो के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज अफसर (सीएचआरओ) सौरव गोविल ने बताया कि कंपनी ने कोविड के बाद हायरिंग में जिन फ्रेशर्स को ऑफर लेटर्स दिए थे, उन लोगों को अब तक ज्वाइन नहीं कराया जा सका है।

उन्होंने कहा दरअसल, पिछले कुछ दिनों में आईटी सेवा की मांग थोड़ी कमजोर देखने को मिल रही है। इस समय विप्रो की योजना अपनी कार्यगत गतिशीलता को बढ़ाने पर जोर है। हम अपने उन कर्मचारियों का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अब तक हमारी वर्कफोर्स का हिस्सा बने हुए हैं। गोविल ने विप्रो की चौथी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए कहा कैंपस हायरिंग से पहले कई चीजों जैसे मांग, उपयोग और नियुक्ति का समय़ जैसी चीजों पर विचार किया जाता है।

उन्होंने कहा हमने चौथी तिमाही में अपने उपयोगिता वाले हिस्से को इंप्रूव किया है, हमें पूरी उम्मीद है कि इसका असर ने वाले समय में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में विप्रो का उपयोगिता या यूटिलाइजेशन 86.9 फीसदी रहा, जो तीसरी तिमाही के 84 फीसदी से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि कंपनी में एट्रिशन रेट तिमाही दर तिमाही आधार पर 14.2 फीसदी रहा, जो पहले भी करीब इतना ही था।

साल दर साल आधार पर देखने पर एट्रिशन रेट में 2023 के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले साल से पहले के साल में अच्छी मांग थी। यही वजह है कि हमने कैंपस जाकर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की हायरिंग की थी। हम उन सभी ऑफर्स को अब पूरा कर रहे हैं। हम नई हायरिंग से पहले पहले दिए गए सभी ऑफर्स को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस साल हम फ्रेशर्स की हायरिंग करेंगे।

उन्होंने कहा मैं इस समय इसकी वास्तविक संख्या के बारे में कुछ नहीं बता सकता। यह आईटी सेवाओं की मांग पर निर्भर करेगा। अभी हालात अनिश्चित बने हुए हैं। चौथी तिमाही के नतीजे विप्रो ने 19 अप्रैल को पेश किए थे। वित्तवर्ष 2024 में विप्रो की एंप्लॉयीज की संख्या में 24.516 की कमी देखने को मिली है। यह लगातार दूसरा साल है, जब विप्रो में कर्मचारियों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। इस समय विप्रो में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,34,054 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com