केंद्र ने जारी की जनवरी माह में थोक महंगाई की दर
इस महीने महंगाई दर में देखने को मिली है राहत
जबकि, दिसंबर माह में यह 0.73% के स्तर पर थी
राज एक्सप्रेस। भारत की थोक महंगाई जनवरी में घटकर 0.27% के स्तर पर आ गई है। जबकि, दिसंबर माह में यह 0.73% के स्तर पर थी। जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 5.10 प्रतिशत थी। जबकि, दिसंबर में यह चार महीने के उच्चतम 5.69 प्रतिशत पर थी। इसका मतलब है कि जनवरी 2024 में रिटेल और होल सेल प्राइस इंडेक्स में राहत मिली है। होल सेल प्राइस इंडेक्स (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक नकारात्मक रही और नवंबर में 0.39 प्रतिशत पर सकारात्मक हो गई थी।
बुधवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.85 प्रतिशत पर आ गई है, जो दिसंबर 2023 में 9.38 प्रतिशत थी। जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 19.71 फीसदी थी, जो इसके पिछले माह में 26.3 फीसदी थी। जनवरी में दालों में थोक महंगाई दर 16.06 फीसदी थी, जबकि फलों में यह 1.01 फीसदी थी। बीती 12 फरवरी को सरकार ने खुदरा महंगाई के आंकड़े भी जारी किए थे। भारत में खुदरा महंगाई जनवरी 2024 में घटकर 5.1% पर आ गई है। यह महंगाई का तीन महीने का निम्न स्तर है। इससे पहले दिसंबर 2023 में महंगाई 5.69% रही थी। वहीं नवंबर में यह 5.55%, अक्टूबर में 4.87% और सिंतबर में 5.02% रही थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।