राज एक्सप्रेस। एक तरफ जब भारत की जनता कोरोनोवायरस के चलते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन से परेशान हैं और लॉकडाउन के आगे बढ़ने को लेकर सरकार के अगले कदम को लेकर काफी चिंतित हैं, वहीं, दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से जारी किया गया एक मैसेज दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, WHO द्वारा मैसेज को पूरी तरह से गलत बताया गया है।
क्या है मैसेज ?
दरअसल, एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि, WHO द्वारा भारत से कोरोनोवायरस के पड़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए चार चरण में लॉकडाउन का समर्थन किया जा रहा है। जबकि, यह मैसेज पूर्ण रूप से गलत साबित हुआ है।
क्या लिखा है मैसेज में ?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है कि, यह संदेश WHO द्वारा जारी किए जाने वाले प्रोटोकॉल और लॉकडाउन अवधि की प्रक्रियाओं के बारे में है। यह कहता है कि WHO ने लॉकडाउन अवधि को चार चरणों में विभाजित किया है और भारत सरकार भी इसका अनुसरण कर रही है।
संदेश के अनुसार,
पहले चरण - एक दिन का लॉकडाउन
दूसरा चरण - 21 दिनों का लॉकडाउन
तीसरा चरण - पांच दिनों की छूट
चौथा चरण - 28 दिनों का लॉकडाउन
पांचवा चरण - पांच दिनों की छूट
छठा चरण - 15 दिनों का अंतिम लॉकडाउन
सत्यापन द्वारा जांच की रिपोर्ट :
दावे का सत्यापित करने के लिए दावों का सत्यापन करने एजेंसी भारत में WHO के एक प्रतिनिधि के पास पहुंची, जब उनसे इस SMS के बारे में पूछा गया जानकारी प्राप्त की गई तब उन्होंने स्पष्ट किया कि, यह SMS गलत है और संगठन ने लॉकडाउन अवधि के लिए ऐसा कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। साथ ही बताया, दुनिया का कोई भी देश लॉकडाउन पैटर्न का अनुसरण नहीं कर रहा है जैसा कि वायरल हो रहे SMS में बताया जा रहा है।
लॉकडाउन का सच :
जानकारी के लिए भारत में हुए लॉकडाउन का सच बता दें कि, भारत में 22 मार्च को एक दिन के लिए लॉकडाउन (जनता कर्फ्यू) हुआ था। इसके ठीक अगले दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है जो, 14 अप्रैल को समाप्त होगा। हालांकि, हो सकता है कि सरकार भारत में कोरोना बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस लॉकडाउन की समय अवधि को आगे बढ़ाने का कदम उठा सकती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।