WhatsApp बदल सकता अपना रंग और कुछ फीचर

दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपनी ऐप में लगातार बदलाव करता आया है, अब खबर है कि, WhatsApp अपना रंग और कुछ फीचर बदल सकता है।
WhatsApp बदल सकता अपना रंग और कुछ फीचर
WhatsApp बदल सकता अपना रंग और कुछ फीचर Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp बहुत ही बहुचर्चित और लोकप्रिय ऐप बन चुकी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वह अपनी नई पॉलिसी के चलते विवादों में घिरी हुई है। शायद इन्हीं विवादों से ध्यान भटकाने के लिए पिछले महीनों WhatsApp ने कुछ नए फीचर लांच किये थे। WhatsApp अपनी ऐप में लगातार बदलाव करता आया है, अब खबर है कि, WhatsApp अपना रंग और कुछ फीचर बदल सकता है।

WhatsApp बदलेगा अपना रंग :

दरअसल, WhatsApp यूजर हमेशा अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नये-नये फीचर्स लांच करता आया है, लेकिन इस बार WhatsApp कलर बदलने से जुड़ी जानकारी साझा करके सबको हैरान कर दिया है। खबरों की मानें तो, WhatsApp का अपना ग्रीन कलर बदलकर ब्लू कर सकता है। सरल शब्दो में समझे तो, WhatsApp नोटिफिकेशन के यूजर इंटरफेस में नया कलर ऐड कर सकता है। इस बारे में जानकारी WABetaInfo की रिपोर्ट से सामने आई है।

WABetaInfo की रिपोर्ट :

WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'कंपनी ने नया WhatsApp बीटा अपडेट जारी किया है। यह बदलाव डॉर्क मोड में देखने के मिल सकते हैं। साथ ही यह फीचर लाइट मोड में भी काम करेगा। डार्क मोड में आने वाले WhatsApp नोटिफिकेशन जैस Reply और Mark as Read को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू रंग में कर दिया जाएगा। WhatsApp नोटिफिकेशन में दिखने वाला WhatsApp लोगो और बैज के कलर में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि यह सभी बदलाव टेस्टिंग मोड में हैं।'

हो सकते फीचर अपडेट :

WhatsApp अपने फीचर्स को भी अपडेट कर सकता है। इस अपडेट के तहत WhatsApp में 'सेल्फ डिस्ट्रेक्टिंग फीचर' ऐड किया जा सकता है। इस फीचर के जुड़ते ही मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा और डिलीट होने के बाद यह भी पता नहीं चलेगा कि, कोई मेसेज डिलीट भी किया गया है। इसके अलावा WhatsApp यूजर्स को चैट बैकअप के लिए 'पासवर्ड प्रोटेक्शन' का ऑप्शन भी मिल सकता है। जिसके बाद यूजर्स चैट बैकअप के लिए पासवर्ड सेट कर सकेंगे। हालांकि, इस अपडेट के बाद फोटो और वीडियो के 'ऑटो डाउनलोड' की सुविधा बंद हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com