राज एक्सप्रेस। लोकप्रिय ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप वर्तमान में ठीक से काम नहीं कर रहा है। यूजर न तो फोटोज सेंड कर पा रहे हैं और न ही वीडियो। साथ ही मीडिया फ़ाइलों को भेजने की कोशिश करते समय उपयोगकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से सोशल मीडिया पर यूजर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #whatsappdown पर ट्रेंड कर रहे हैं।
व्हाट्सएप हुआ डाउन :
इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला व्हाट्सएप फिलहाल डाउन हो गया है। बताया गया कि, व्हाट्सएप शाम 4 बजे से डाउन हो गया है। आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफार्मों पर उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप का उपयोग करने में समस्या हो रही है। यूजर को फ़ोटो, GIF, स्टिकर, वीडियो भेजने में समस्याएं। इसी तरह, व्हाट्सएप पर फोटो, वीडियो, स्टिकर, अन्य फाइलें डाउनलोड करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन हिस्सों में हुआ डाउन :
वेबसाइट के अनुसार, फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप भारत के कुछ हिस्सों, ब्राजील के कुछ हिस्सों, मध्य एशिया के कुछ हिस्सों, यूरोप के कुछ हिस्सों और संयुक्त अरब अमीरात के कुछ हिस्सों में डाउन हुआ है। व्हाट्सएप डाउनलोड के बाद, उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर पर व्यापार करना शुरू कर दिया है। लेकिन कई लोगों ने इसके जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। कुछ ने मीम बनाकर ट्विटर पर शेयर किए।
करोड़ों यूजर्स का फेवरेट मेसेजिंग ऐप :
गौरतलब है कि, Whatsapp इस वक्त करोड़ों यूजर्स का सबसे फेवरेट मेसेजिंग ऐप बना हुआ है। इसके जरिए यूजर्स आसानी से अपने फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहते हैं। व्हाट्सएप में चैटिंग, फोटो-वीडियो शेयरिंग के साथ ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग का भी फीचर मिलता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।